MBBS Fees In Russia: भारत के मेडिकल अभ्यर्थियों के लिए रूस लंबे समय से एक आकर्षक विकल्प रहा है। किफायती फीस, आसान एडमिशन प्रक्रिया और इंटरनेशनल लेवल की मेडिकल ट्रेनिंग, यही वजह है कि हर साल हजारों भारतीय छात्र रूस की ओर रुख करते हैं। लेकिन आखिर रूस में MBBS की पढ़ाई होती कैसे है? फीस कितनी लगती है? कौन-सी यूनिवर्सिटियाँ सबसे बेहतर मानी जाती हैं? आइए जानें पूरा हिसाब-किताब।
रूस में सेशन कब शुरू होता है?
रूसी मेडिकल यूनिवर्सिटियों में नया अकादमिक सत्र हर साल सितंबर में शुरू होता है। यहां का एजुकेशन सिस्टम भारत जैसा ही है। साल में दो सेमेस्टर।
पहला सेमेस्टर: सितंबर से जनवरी
दूसरा सेमेस्टर: फरवरी से जून
इसके बाद जुलाई से अगस्त तक दो महीने की गर्मी की छुट्टियाँ रहती हैं।
क्या भाषा बनती है बाधा?
विदेशी छात्रों के लिए पढ़ाई को आसान बनाने के लिए पूरा MBBS कोर्स इंग्लिश में संचालित होता है। लेक्चर, परीक्षा और प्रैक्टिकल, सब कुछ। साथ ही छात्रों को बेहतर स्थानीय संवाद के लिए रशियन भाषा की क्लासेस भी कराई जाती हैं।
भारतीय छात्रों की पसंद
रूस की टॉप मेडिकल यूनिवर्सिटियाँ
• सेंट पीटर्सबर्ग स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी
• कजान फेडरल यूनिवर्सिटी
• क्रीमिया स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी
• बश्किर स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी
• वोल्गोग्राड स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी
• फर्स्ट मॉस्को स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी
• ओरेल स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी
• बेलगोरोड स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी
• पीपल्स फ्रेंडशिप यूनिवर्सिटी मॉस्को
6 साल का पूरा मेडिकल कोर्स
रूस में MBBS की अवधि 6 साल होती है। 5 साल अकादमिक स्टडी और 1 साल इंटर्नशिप। कुल 10 सेमेस्टर में विभाजित इस कोर्स में पहले तीन साल थ्योरी, जबकि बाद के तीन साल में छात्रों को क्लिनिकल ट्रेनिंग दी जाती है।
सबसे बड़ा सवाल
रूस से MBBS की कुल ट्यूशन फीस 17 लाख से 40 लाख रुपये के बीच होती है।
उदाहरण के तौर पर ओरेल स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में-
• पहले 3 साल: करीब 3.15 लाख रुपये वार्षिक
• अगले 3 साल: करीब 2.75 लाख रुपये वार्षिक
• कुल ट्यूशन फीस: लगभग 17 लाख रुपये
रहने और खाने का खर्च अलग से जोड़ें तो भी यह पैकेज अन्य देशों की तुलना में काफी किफायती साबित होता है। रूस भारतीय छात्रों के लिए एक सस्ता, सुरक्षित और इंटरनेशनली रिकॉग्नाइज़्ड विकल्प बन चुका है और हां, यहां सिर्फ 17 लाख में भी डॉक्टर बनने का सपना पूरा हो सकता है।
ये भी पढ़े: हुमायूं कबीर को सस्पेंस भरा झटका, ममता की बैठक में बैठे थे MLA, उधर TMC ने किया सस्पेंड

