Sundar Pichai on AI : गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने हाल ही में कंपनी के कर्मचारियों से खास अपील की है। गूगल AI के इस दौर में कम कर्मचारियों से ज्यादा और तेज काम करवाना चाहता है। सुंदर पिचाई ने बताया है कि कंपनी AI इंफ्रास्ट्रक्चर में 85 बिलियन डॉलर का भारी निवेश करेगी।
गूगल ने अपने कर्मचारियों के लिए एक नया ‘AI Savvy Google’ प्लेटफॉर्म तैयार किया है, जिससे वे AI के क्षेत्र में बेहतर कौशल हासिल कर सकें। बता दें कि गूगल ने अब AI पर अपने फोकस को और बढ़ा दिया है।
एक ऑल-हैंड्स मीटिंग में पिचाई और गूगल के टॉप लीडर्स को यह मैसेज दिया है कि कंपनी अब ज्यादा कॉस्ट कटिंग और फास्ट रिजल्ट की ओर लगातार तेजी से बढ़ रही है।
गूगल ने कर्मचारियों को यह साफ कर दिया है कि कंपनी अब पूरी तरह से AI पर फोकस होगी। सुंदर पिचाई ने कहा है कि जब कंपनियां बड़े निवेश करती हैं, तो ज्यादा हायरिंग होती हैं लेकिन गूगल में ऐसा नहीं होगा। पिचाई ने इस मीटिंग में यह भी बताया कि इस साल गूगल AI इंफ्रास्ट्रक्चर और टेक्नोलॉ में लगभग 85 बिलियन डॉलर खर्च करेगी। हालांकि फिर भी नई भर्तियां बहुत सीमित होंगी।
इस मीटिंग में सुंदर पिचाई ने अपने कर्मचारियों से AI को हाथों-हाथ लेने के लिए कहा है। इसके लिए कंपनी ने AI Savvy Google नाम का प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया है, जिसकी मदद से गूगल के इंजीनियर्स को AI की ट्रेनिंग दी जा रही है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि गूगल के कर्मचारी अपनी रोजमर्रा की कोडिंग में AI को शामिल करना सीखें। इसके लिए DeepMind के साथ मिलकर “Building with Gemini” नाम का एक कोर्स भी बनाया गया है ताकि इंजीनियर Gemini AI का ठीक तरीके से इस्तेमाल करना सीख सकें।
कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट ने यह भी बताया कि गूगल का नया AI कोडिंग टूल Cider सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स को डेवलपमेंट प्रोसेस में काफी सहायता दे रहा है। इसे कंपनी ने मई में लॉन्च किया था। आज इस टूल का 50 परसेंट यूजर्स हर हफ्ते इस्तेमाल कर रहे हैं। सलुज्जो का मानना है कि ये खास AI टूल्स फ्यूचर में गूगल के इंजीनियरिंग वर्कफ्लो का खास हिस्सा बन जाएंगे।
ये भी पढ़े : माइक्रोसॉफ्ट में छंटनी: CEO सत्या नडेला ने कर्मचारियों को भेजा मेमो, कहीं ये बातें