MP Road Accident: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के ग्रामीण इलाके बैरसिया में मकर संक्रांति की रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। पिकअप वाहन और ट्रैक्टर-ट्रॉली की आमने-सामने की टक्कर में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और पूरे इलाके में मातम पसर गया।
क्या है पूरा मामला
यह हादसा बैरसिया थाना क्षेत्र में बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात ठाकुर लाल सिंह स्कूल के पास हुआ। पुलिस के अनुसार, विदिशा जिले के सिरोंज थाना क्षेत्र के रहने वाले एक ही परिवार के 15 लोग लोडिंग वाहन में सवार होकर मकर संक्रांति के अवसर पर नर्मदापुरम नर्मदा स्नान के लिए जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से उनकी वाहन की जोरदार भिड़ंत हो गई।
तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह लोडिंग वाहन की तेज रफ्तार बताई जा रही है। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कई लोग उसमें फंस गए। पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों और मृतकों को बाहर निकाला।
मृतकों और घायलों की पहचान
हादसे में जान गंवाने वालों में लक्ष्मीबाई अहिरवार, बबली बाई, हरि बाई, दीपक और मुकेश अहिरवार शामिल हैं। वहीं सूरज, विनीता, पुनीत, मोनिका, महक, नूरी बाई, लल्लू, प्रदीप और ज्योति सहित अन्य घायलों का बैरसिया अस्पताल में इलाज जारी है। ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार दो लोग भी घायल हुए हैं।
प्रशासन अलर्ट, अस्पताल पहुंचे अधिकारी
घटना की सूचना मिलते ही बैरसिया एसडीएम आशुतोष शर्मा, विधायक विष्णु खत्री और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चौरसिया अस्पताल पहुंचे और घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। फिलहाल पुलिस घायलों के बयान दर्ज करने की तैयारी में है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
ये भी पढ़ें: सरयू तट से राम मंदिर तक भक्ति की हवा, रामलला को अर्पित की गई पतंग, विशेष भोग से सजा दरबार

