Hyderabad News : अमरावती की पूर्व सांसद और भाजपा नेता नवनीत राणा को एक बार फिर जान से मारने और गैंगरेप की धमकी दी गई है। इस बार धमकी भरा पत्र स्पीड पोस्ट के जरिए उनके अमरावती स्थित कार्यालय में भेजा गया।
जानकारी के अनुसार, राणा के कार्यालय को मिले इस पत्र की शिकायत राजापेठ पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है। शिकायत के बाद अमरावती अपराध शाखा (Crime Branch) ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नवनीत राणा के आवास पर पहुंचकर उनसे पूछताछ की। पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कहा से भेजा गया था धमकी भरा पत्र?
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह पत्र हैदराबाद से जावेद नाम के व्यक्ति द्वारा भेजा गया था। इस संबंध में अमरावती और हैदराबाद पुलिस ने संयुक्त जांच शुरू कर दी है। जांच एजेंसियां पत्र भेजने वाले की पहचान और धमकी के पीछे की मंशा का पता लगाने में जुटी हैं।
पहले भी मिली थी धमकी
यह पहली बार नहीं है जब नवनीत राणा को धमकी मिली हो। इससे पहले 12 अक्टूबर 2024 को भी उन्हें एक धमकी भरा पत्र प्राप्त हुआ था। उस पत्र में खुद को आमिर बताने वाले व्यक्ति ने गैंगरेप और हत्या की धमकी दी थी, साथ ही गोहत्या और पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने जैसी बातें लिखी थी। इतना ही नहीं, उसमें ₹10 करोड़ की फिरौती की भी मांग की गई थी।
एक्टर से बनीं सांसद
राजनीति में आने से पहले नवनीत राणा हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और पंजाबी फिल्मों की जानी-मानी एक्टर रही हैं। उन्होंने 2014 में NCP के टिकट पर अमरावती से लोकसभा चुनाव लड़ा था, हालांकि तब उन्हें हार का सामना करना पड़ा। बाद में 2019 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उन्होंने शिवसेना नेता आनंद अडसुल को हराकर जीत हासिल की थी।
2024 के लोकसभा चुनावों में नवनीत राणा भाजपा में शामिल होकर मैदान में उतरीं, लेकिन कांग्रेस उम्मीदवार बलवंत वानखेड़े से करीब 19,731 मतों से हार गई।
ये भी पढ़े – भारत में Starlink की एंट्री की तैयारी, आज से सिक्योरिटी डेमो की शुरुआत, जानें क्या है और कैसे काम करेगा ?
वर्तमान में पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश में है कि इस धमकी और पहले वाले पत्र के बीच कोई संबंध है या नहीं।

