होम = लाइफस्टाइल = बोलने से पहले ही बन जाती है आपकी छवि! कपड़े चुपचाप खोल देते हैं पर्सनालिटी के राज, लोग इन 7 बातों को जरूर करते हैं नोटिस

बोलने से पहले ही बन जाती है आपकी छवि! कपड़े चुपचाप खोल देते हैं पर्सनालिटी के राज, लोग इन 7 बातों को जरूर करते हैं नोटिस

Fashion Psychology: आप किसी पार्टी में हों, ऑफिस मीटिंग में जाएं या फिर मॉल में शॉपिंग करते नजर आएं आपके बारे में एक राय लोग पहले ही बना लेते हैं। हैरानी की बात यह है कि इसके लिए आपको एक शब्द बोलने की भी जरूरत नहीं पड़ती। आपका पहनावा ही आपकी पर्सनालिटी का पहला परिचय बन जाता है। फैशन एक्सपर्ट्स और बॉडी लैंग्वेज विशेषज्ञ मानते हैं कि कपड़े हमारे आत्मविश्वास, सोच और व्यवहार के कई संकेत देते हैं। आइए जानते हैं वे 7 बातें, जिन्हें लोग आपको देखते ही चुपचाप नोटिस करते हैं।

  1. कपड़ों की फिटिंग बताती है आत्मविश्वास

कपड़ों की फिटिंग सबसे पहले नजर में आती है। बहुत ज्यादा टाइट कपड़े आपको असहज और जरूरत से ज्यादा दिखावटी दिखा सकते हैं, जबकि बेहद ढीले कपड़े यह संकेत देते हैं कि आप खुद को छुपाना चाहते हैं। सही फिटिंग यह दर्शाती है कि आप अपने शरीर और व्यक्तित्व को स्वीकार करते हैं।

  1. जूते खोल देते हैं आदतों का राज

कहा जाता है कि किसी व्यक्ति को पहचानना हो तो उसके जूते देखिए। गंदे, टूटे या घिसे जूते यह संकेत देते हैं कि आप छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान नहीं देते। वहीं साफ और सलीके से रखे जूते जिम्मेदार और अनुशासित स्वभाव दिखाते हैं।

  1. ब्रांड नहीं, समझदारी मायने रखती है

लोग अक्सर आपके कपड़ों या एक्सेसरीज के ब्रांड पर भी नजर डालते हैं। महंगे ब्रांड्स को कुछ लोग स्टेटस से जोड़ते हैं, लेकिन सही मायनों में आपकी समझदारी तब दिखती है जब आप ब्रांड से ज्यादा स्टाइल और मौके पर ध्यान देते हैं।

  1. रंग बताते हैं आपका मूड और नेचर

कपड़ों के रंगों का सीधा असर आपकी छवि पर पड़ता है। हल्के और चमकीले रंग आपको ऊर्जावान और मिलनसार दिखाते हैं, जबकि गहरे रंग गंभीरता और परिपक्वता का संकेत देते हैं। अस्त-व्यस्त रंगों का चुनाव आपको लापरवाह भी दिखा सकता है।

  1. जरूरत से ज्यादा रिविलिंग कपड़े

बहुत ज्यादा बोल्ड या रिविलिंग कपड़े पहनने से लोग यह मान सकते हैं कि आप जरूरत से ज्यादा ध्यान चाहते हैं। कई बार यह ड्रेसिंग मौके के हिसाब से अनुचित भी मानी जाती है।

  1. मौके के हिसाब से कपड़े न पहनना

अगर आप फॉर्मल इवेंट में बहुत कैजुअल या लापरवाह कपड़ों में पहुंच जाते हैं, तो लोग आपको गैर-गंभीर या असभ्य समझ सकते हैं। सही अवसर पर सही पहनावा आपकी समझ को दर्शाता है।

  1. ओवरड्रेसिंग भी बना सकती है निगेटिव इमेज

बहुत भड़कीले रंग, जरूरत से ज्यादा एक्सेसरीज या जरूरत से ज्यादा प्रयास किया हुआ लुक आपको नेचुरल नहीं दिखाता। स्टाइल में संतुलन होना सबसे जरूरी है।

आपका पहनावा सिर्फ फैशन नहीं, बल्कि आपकी सोच और व्यक्तित्व का आईना है। इसलिए अगली बार बाहर निकलें, तो याद रखें आपके कपड़े आपसे पहले आपकी कहानी सुना रहे होते हैं।

ये भी पढ़ें: धर्मशाला कॉलेज में रैगिंग और यौन उत्पीड़न के बाद छात्रा की मौत, प्रोफेसर और तीन छात्राओं पर FIR दर्ज

चुनाव स्पेशल – बिहार