• होम
  • लाइफस्टाइल
  • Kitchen Vastu Tips : कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती, घर में आती हैं अन्न-धन की कमी

Kitchen Vastu Tips : कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती, घर में आती हैं अन्न-धन की कमी

Vastu Tips kitchen
inkhbar News
  • Last Updated: August 11, 2025 15:43:35 IST

Kitchen Vastu Tips :अगर आप एक सुखी, समृद्ध और सेहतमंद जीवन जीना चाहते हैं तो आपको किचन में कुछ गलतियों को करने से बचना चाहिए। आप एक सुखी और समृद्ध जीवन जी सकें इसलिए यहां हम आपको आसान वास्तु टिप्स बता रहे हैं, ताकि आप खाना बनाते समय इन गलतियों से बच सकें और अपने घर में सुख-समृद्धि बनाए रख सकें।

घर की रसोई को रखें मंदिर की समान

वहीं, घर में खाना पैसे कमाने के लिए प्यार बांटने के लिए बनाया जाता है। इसीलिए वास्तु शास्त्र (Vastu Tips) में घर की रसोई को मंदिर की तरह पवित्र माना जाता है। जिन घरों में रसोई को मंदिर जैसा साफ और स्वच्छ रखा जाता है, वहां के सदस्यों को न तो कोई बीमारी होती है और न ही उस घर में कभी अन्न-धन की कमी होती है।

News India 24x7

मगर, जाने अनजाने में यदि आप कुछ गलतियां करते हैं, तो इसका असर भी आपको देखने को मिल सकता है। यह असर न सिर्फ आपके घर की सुख-समृद्धि को प्रभावित करते हैं, बल्कि नकारात्मक ऊर्जा भी पैदा करते हैं। आइए जानते हैं कि आपको किन गलतियों को नहीं करना है।

खुश होकर बनाएं खाना

खाना बनाना एक प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह ऊर्जा को आगे बढ़ाने का रास्ता है। जिस मनोस्थिति में खाना बनाया जाता है, वैसी भावनाएं पॉजिटिव या निगेटिव खाने में मिलती हैं और उनका असर लंबे समय में परिवार के लोगों की सेहत पर भी दिखता है।

News India 24x7

गुस्से या तनाव में ना बनाए खाना

गुस्से या तनाव में खाना बनाने से खाने में नकारात्मक ऊर्जा आती है। यह परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य और रिश्तों को प्रभावित करती है। इसलिए हमेशा रसोई में शांत और खुश मन से ही खाना बनाना चाहिए।

News India 24x7

रसोई में रखें साफ-सफाई

रसोई में गंदगी रखना, बासी खाना बचाकर रखना निगेटिव एनर्जी पैदा करता है। इससे घर में सुख-समृद्धि नहीं रहती है। इसलिए रसोई को हमेशा साफ और स्वच्छ रखना चाहिए। इसके अलावा रसोई में स्वच्छता से ही प्रवेश करना चाहिए। सुबह नहाने के बाद ही किचन में खाना बनाना चाहिए।

ये भी देखें : नीम: त्वचा के लिए वरदान, जानें इसके जबरदस्त फायदे

अनाज और दालों का स्टोरेज

वास्तु शास्त्र के अनुसार किचन में अनाज और दालों को हमेशा दक्षिण-पश्चिम या पश्चिम दिशा में रखें। इससे घर में अन्न की कभी कमी नहीं होती और बरकत बनी रहती है।

News India 24x7

चूल्हे की दिशा

ये बात जरुर याद रखे कि खाना बनाते समय रसोई में चूल्हा हमेशा दक्षिण-पूर्व दिशा में होना चाहिए, और कुकिंग करते समय आपका मुख पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए। इससे पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है और घर के सदस्यों की सेहत अच्छी रहती है।

ये भी पढ़े : काजू लवर्स सावधान! जानें रोजाना कितने काजू का सेवन करना होगा फायदेमंद