• होम
  • लाइफस्टाइल
  • BP कंट्रोल करने में रामबाण है छोटी इलायची, बिना साइड इफेक्ट्स देती है जबरदस्त फायदा – जानें कैसे

BP कंट्रोल करने में रामबाण है छोटी इलायची, बिना साइड इफेक्ट्स देती है जबरदस्त फायदा – जानें कैसे

High blood pressure
inkhbar News
  • Last Updated: August 8, 2025 15:44:29 IST

High blood pressure: हाई ब्लड प्रेशर यानी हाइपरटेंशन आजकल आम समस्या बन चुकी है, लेकिन इसका इलाज सिर्फ दवाइयों से ही नहीं, कुछ घरेलू उपायों से भी किया जा सकता है। ऐसा ही एक बेहद असरदार उपाय है छोटी इलायची। सस्ती, सुगंधित और हर रसोई में मौजूद यह मसाला केवल खाने का स्वाद नहीं बढ़ाता, बल्कि दिल की सेहत का भी रक्षक बन सकता है।

कैसे करती है इलायची ब्लड प्रेशर को कम?

एम्स के पूर्व सलाहकार और साओल हार्ट सेंटर के डॉ. बिमल झाजर के मुताबिक, इलायची का नियमित सेवन न केवल ब्लड प्रेशर कंट्रोल करता है बल्कि बढ़ती उम्र में कैंसर जैसी बीमारियों से भी सुरक्षा देता है। क्लीनिकल अध्ययनों से यह साबित हुआ है कि इलायची में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो ब्लड प्रेशर को घटाने में सहायक होते हैं। एक रिसर्च स्टडी में हाई बीपी से पीड़ित मरीजों को 3 ग्राम इलायची पाउडर रोजाना 12 हफ्तों तक दिया गया। नतीजा यह निकला कि उनका रक्तचाप सामान्य स्तर पर आ गया और दवाओं की जरूरत कम हो गई।

सुरक्षित और साइड इफेक्ट-फ्री घरेलू उपाय

सबसे अच्छी बात यह है कि इलायची का सेवन किसी तरह के नुकसान या साइड इफेक्ट के बिना किया जा सकता है। यह ना केवल बीपी कंट्रोल करता है बल्कि पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है, सांस संबंधी समस्याओं से राहत दिलाता है और मुंह के संक्रमण से भी बचाता है।

कैसे करें सेवन?

  • आप रोजाना सुबह खाली पेट 2-3 इलायची चबाकर पानी पी सकते हैं।
  • इलायची पाउडर को गर्म दूध में मिलाकर पीना भी फायदेमंद है।
  • भोजन में या चाय में इसे शामिल करना भी लाभकारी हो सकता है।

ये भी पढ़े: Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन को यादगार बनाने के लिए बहन को दें ये खास तोहफे

स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद

इलायची में मौजूद प्राकृतिक तत्व रक्त नलिकाओं को खोलने और रक्त प्रवाह को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। यह नाइट्रिक ऑक्साइड के निर्माण को बढ़ाता है और दिल पर अनावश्यक दबाव कम होता है। इस प्रक्रिया से न सिर्फ दिल स्वस्थ रहता है, बल्कि शरीर में सूजन भी घटती है।