• होम
  • लाइफस्टाइल
  • 15 अगस्त लॉन्ग वीकेंड: बढ़ी ट्रैवल डिमांड, ऑफबीट डेस्टिनेशन बने सुकून की रहा

15 अगस्त लॉन्ग वीकेंड: बढ़ी ट्रैवल डिमांड, ऑफबीट डेस्टिनेशन बने सुकून की रहा

15 August Long Weekend
inkhbar News
  • Last Updated: August 7, 2025 11:07:52 IST

15 August Long Weekend: स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) इस साल शुक्रवार को पड़ रहा है, जिसका मतलब है कि लोगों को शुक्रवार, शनिवार और रविवार मिलाकर तीन दिनों का लंबा वीकेंड मिल रहा है। इस सुनहरे मौके को देखते हुए बड़ी संख्या में लोग ट्रैवल प्लान बना चुके हैं। गोवा, शिमला, मनाली, मसूरी और उदयपुर जैसे लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशन पहले ही ‘हाउसफुल’ हो चुके हैं। होटल्स की बुकिंग फुल है, ट्रेनों और फ्लाइट्स में भी भारी भीड़ देखी जा रही है। अगर आप भी इस लॉन्ग वीकेंड पर घूमने का सोच रहे हैं लेकिन भीड़ से दूर, शांत और सुकूनभरी जगह की तलाश कर रहे हैं, तो कुछ ऐसे ऑफबीट डेस्टिनेशन हैं जहां अभी भी आराम से ट्रैवल किया जा सकता है।

  • कनाताल (उत्तराखंड)– मसूरी से करीब 80 किलोमीटर दूर स्थित यह शांत पहाड़ी गांव प्राकृतिक सुंदरता और शांति से भरपूर है। यहां भीड़-भाड़ नहीं होती, और यह फैमिली या कपल्स के लिए एकदम परफेक्ट जगह है।
  • भीमताल (उत्तराखंड)– नैनीताल से कम भीड़ वाला यह झीलों का शहर प्रकृति प्रेमियों के लिए बेहतरीन डेस्टिनेशन है। यहां बोटिंग, कैम्पिंग और ट्रैकिंग का भी लुत्फ लिया जा सकता है।
  • पचमढ़ी (मध्य प्रदेश)– मध्य भारत का इकलौता हिल स्टेशन, जो अब भीड़ से बचा हुआ है। हरियाली, झरने और गुफाएं इसे खास बनाते हैं। ट्रैकिंग लवर्स के लिए भी यह जगह बेहतरीन है।
  • अमृतसर (पंजाब)– अमृतसर में घूमने के लिए कई ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल हैं. स्वर्ण मंदिर का शांत वातावरण मन को सुकून देता है, वहीं जलियांवाला बाग आजादी के संघर्ष की याद दिलाता है।
  • गोकर्ण (कर्नाटक)– यदि आप गोवा की भीड़ से बचना चाहते हैं लेकिन बीचेस का मजा लेना चाहते हैं, तो गोकर्ण परफेक्ट चॉइस है। यहां के बीच शांत हैं और वहां की संस्कृति भी काफी दिलचस्प है।

ये भी पढ़े: Raksha Bandhan 2025: राखी में तीन गांठों की परंपरा क्या है, जानिए क्या हैं पवित्र मतलब?

ट्रैवलर्स के लिए सलाह

  • किसी भी जगह जाने से पहले ऑनलाइन होटल बुकिंग जरूर चेक करें।
  • ऑफबीट डेस्टिनेशन की ओर रुख करें ताकि ट्रैफिक और भीड़ दोनों से बचा जा सके।
  • मानसून सीजन को देखते हुए रेनकोट और जरूरी दवाइयां साथ रखें।
  • स्थानीय गाइडलाइंस और मौसम की जानकारी जरूर लें।