CBSE Class 10 Compartment results 2025 : जल्द ही जारी होगा रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Class 10 Compartment results 2025
inkhbar News
  • Last Updated: August 4, 2025 13:32:59 IST

CBSE Class 10 Compartment results 2025 :केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे घोषित कर सकता है। ये परीक्षाएँ 15 जुलाई से 22 जुलाई, 2025 तक उन छात्रों के लिए आयोजित की गई थीं।  जो एक या दो विषयों में फेल हो गए थे। अब, छात्र अपने CBSE कक्षा 10वीं के सप्लीमेंट्री नतीजों का इंतज़ार कर रहे हैं।

इस साल की शुरुआत में, सीबीएसई ने 13 मई, 2025 को कक्षा 10 की मुख्य बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किए थे। परीक्षा में शामिल हुए 23.71 लाख छात्रों में से 22.21 लाख उत्तीर्ण हुए। कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 93.66% रहा। लगभग 1,41,353 छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा देनी पड़ी। बता दें कि सीबीएसई कक्षा 12 के कंपार्टमेंट परिणाम 1 अगस्त, 2025 को पहले ही घोषित किए जा चुके हैं।

Class10 सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2025 कहाँ देखें ?

छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइटों पर देख सकते हैं:-

  • cbseresults.nic.in
  • results.cbse.nic.in
  • cbse.gov.in

इनके अलावा, परिणाम इन माध्यमों से भी देखे जा सकते हैं:

  • DigiLocker
  • UMANG ऐप
  • IVRS (फ़ोन कॉल सेवा)
  • SMS सेवा

यदि छात्रों ने सीबीएसई के साथ अपने फ़ोन नंबर रजिस्ट करा लिए हैं, तो वे अपने स्कूल द्वारा दिए गए 6 अंकों के कोड का उपयोग करके डिजिलॉकर या उमंग ऐप में लॉग इन कर सकते हैं।

CBSE 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट 2025 ऑनलाइन कैले चेक करें?

चरण 1: CBSE की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जांए।

चरण 2 : होमपेज पर उपलब्ध, CBSE Class 10th compartment Result 2025 के लिंक पर क्लिक करें

चरण 3 : अब सामने खुले ब्लैंक फील्ड में अपना रोल नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट करें।

चरण 4 : अब आपका CBSE Class 10th compartment result 2025 स्कीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

चरण 5 : रिजल्ट की जांच करें और उसके डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।

बता दें कि सीबीएसई कक्षा 10वीं कंपार्टमेंट का रिजल्ट अगले 48 घंटों में जारी किया जा सकता है। हालांकि, परिणाम के लिए बोर्ड नोटिफिकेशन का इंतजार करना होगा।

ये भी पढ़े : Sarkari Naukri : देशभर में 18,799 नौकरियां, IB में 4987 पदों पर भर्ती, BSF में 358 वैकेंसी ; डिटेल में पढ़े