UTI in women: यूरिन इंफेक्शन यानी UTI (Urinary Tract Infection) महिलाओं में एक आम समस्या बनती जा रही है, जिसे अक्सर हल्के में लिया जाता है। विशेषज्ञों का कहना है कि सही समय पर इलाज न होने पर यह संक्रमण ब्लैडर से ऊपर बढ़कर किडनी तक पहुंच सकता है, जिससे स्वास्थ्य को गंभीर खतरा पैदा हो सकता है।
क्या है शुरूआती लक्षण?
शुरुआती लक्षण अक्सर नजरअंदाज कर दिए जाते हैं। आरएमएल हॉस्पिटल की महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर के अनुसार, पेशाब में जलन, बार-बार पेशाब आना, निचले पेट में हल्का दर्द और असहजता शुरुआती संकेत होते हैं। लेकिन संक्रमण जब किडनी तक पहुंचता है, तो तेज बुखार, ठंड लगना, पीठ या कमर के निचले हिस्से में दर्द, पेट में बेचैनी और उल्टी जैसी गंभीर समस्याएं सामने आती हैं।
ध्यान देने वाली बातें
पेशाब में खून या बदबूदार पेशाब
बार-बार यूरिन की इच्छा
कमजोर इम्यूनिटी या डायबिटीज होने पर खतरा ज्यादा
बचाव के आसान उपाय
पर्याप्त पानी पिएं- ज्यादा पानी पीने से बैक्टीरिया बाहर निकलते रहते हैं।
पेशाब रोककर न रखें- लंबे समय तक पेशाब रोकना संक्रमण का कारण बन सकता है।
निजी स्वच्छता- साफ-सफाई बनाए रखें और सूती अंडरगारमेंट्स पहनें।
सही दिशा में सफाई- टॉयलेट के बाद हमेशा आगे से पीछे की ओर सफाई करें।
जलन या दर्द पर तुरंत जांच- शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज न करें, समय पर डॉक्टर से संपर्क करें।
विशेष चेतावनी
गर्भवती महिलाएं, डायबिटीज या कमजोर इम्यूनिटी वाली महिलाएं इस संक्रमण के प्रति और अधिक संवेदनशील होती हैं। यूरिन इंफेक्शन को हल्के में लेने से किडनी को स्थायी नुकसान भी हो सकता है। इसलिए सावधान रहें, जल्दी पहचानें और तुरंत इलाज कराएं, ताकि छोटी जलन बड़ी बीमारी में बदलने से बचाई जा सके।
ये भी पढ़ें: 83 गेंदों में तूफानी शतक, 16 साल बाद विजय हजारे में विराट में मचाया हड़कंप

