होम = मनोरंजन = यॉट पर रोमांटिक प्रपोज़ल से सगाई तक! नूपुर सेनन ने की सगाई, कौन है मंगेतर स्टेबिन बेन?

यॉट पर रोमांटिक प्रपोज़ल से सगाई तक! नूपुर सेनन ने की सगाई, कौन है मंगेतर स्टेबिन बेन?

Nupur Sanon Engagement: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन के घर खुशियों की बड़ी खबर सामने आई है। उनकी छोटी बहन नूपुर सेनन ने मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन के साथ सगाई कर ली है। तीन साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने अपने रिश्ते को नाम दे दिया। नूपुर ने सोशल मीडिया पर सगाई की तस्वीरें साझा कीं, जिनमें स्टेबिन बेन समुद्र के बीच एक यॉट पर उन्हें प्रपोज़ करते नजर आए।

तस्वीरों में नूपुर के हाथ में बड़ी डायमंड रिंग साफ दिख रही है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मुझे मिला सबसे आसान हां”। इन तस्वीरों में कृति सेनन भी अपनी बहन को गले लगाते हुए भावुक अंदाज़ में नजर आईं, जिसने फैंस का दिल जीत लिया।

कब और कहां होगी शादी?

सूत्रों के मुताबिक, नूपुर और स्टेबिन जनवरी 2026 में उदयपुर में शादी के बंधन में बंध सकते हैं। शादी बेहद निजी रखी जाएगी, जिसमें सिर्फ परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि शादी के कार्यक्रम करीब तीन दिनों तक चलेंगे।

कौन हैं स्टेबिन बेन?

स्टेबिन बेन बॉलीवुड के जाने-माने प्लेबैक सिंगर हैं। उन्होंने फिल्म रेस 3 का हिट गाना ‘सेल्फिश’, जुदा होकर भी का ‘मेरा नसीब हो’, डेढ़ बीघा जमीन का ‘जिद ना करो’ और मन्नु क्या करेगा का ‘गुल्फाम’ जैसे कई लोकप्रिय गाने गाए हैं। साल 2018 से प्रोफेशनल सिंगिंग में सक्रिय स्टेबिन अब तक देश-विदेश में करीब 1000 लाइव शोज़ कर चुके हैं। 2024 में वह अनंत अंबानी की शादी में परफॉर्म करने के बाद भी सुर्खियों में आए थे।

नूपुर सेनन का करियर

नूपुर सेनन ने अभिनय की शुरुआत म्यूजिक वीडियोज़ ‘फिलहाल’ और ‘फिलहाल 2’ से की थी, जहां उनकी परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया गया। सगाई की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स की ओर से दोनों को बधाइयों का तांता लग गया है।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस का बड़ा मोर्चा! मनरेगा बिल के खिलाफ देशव्यापी “मनरेगा संग्राम” का ऐलान

चुनाव स्पेशल – बिहार