होम = Big News = नितिन गडकरी का विकसित भारत रोडमैप, विकास की रीढ़ बनेगा आधुनिक परिवहन व राजमार्ग नेटवर्क

नितिन गडकरी का विकसित भारत रोडमैप, विकास की रीढ़ बनेगा आधुनिक परिवहन व राजमार्ग नेटवर्क

Viksit Bharat Conclave 2047: दिल्ली के न्यू महाराष्ट्र सदन में आयोजित Viksit Bharat @2047 Conclave में भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी ने भारत के विकास मॉडल में परिवहन और राजमार्ग को लेकर खास बातचीत। कार्यक्रम का संचालन News India 24×7 के एडिटर-इन-चीफ अरविंद चतुर्वेदी ने किया।

गडकरी ने साफ शब्दों में कहा कि उनका काम राजनीति नहीं, बल्कि विकास करना है। उन्होंने कहा, “मैं राजनीति में कोई काम नहीं करता, जो भी काम करता हूं, ईमानदारी से करता हूं।” उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न का उल्लेख करते हुए कहा कि विकसित भारत का लक्ष्य तभी पूरा होगा जब देश में अत्याधुनिक सड़कें, एक्सप्रेसवे, हरित ऊर्जा आधारित परिवहन और सुरक्षित यात्रा प्रणाली मजबूती से खड़ी होगी।

सबसे बड़े हाईवे नेटवर्क का निर्माण तेज

गडकरी ने बताया कि आज भारत दुनिया के सबसे बड़े हाईवे नेटवर्क का निर्माण तेजी से कर रहा है। नए एक्सप्रेसवे, लॉजिस्टिक कॉरिडोर, इलेक्ट्रिक हाईवे और ग्रीन एनर्जी आधारित ट्रांसपोर्ट मॉडल देश की अर्थव्यवस्था को गति देंगे। उनके अनुसार, परिवहन सुधार सिर्फ सफर आसान नहीं बनाएंगे बल्कि औद्योगिक विकास, रोजगार और लॉजिस्टिक लागत कम करने में भी निर्णायक भूमिका निभाएंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि उनकी उपलब्धियों के पीछे केवल व्यक्तिगत प्रयास नहीं, बल्कि पूरी टीम का सामूहिक समर्पण है। “मैं अकेला नहीं हूं, टीम वर्क की वजह से बड़े-बड़े काम आसान हुए हैं।

गडकरी ने भरोसा जताया कि यदि भारत आने वाले वर्षों में परिवहन और इंफ्रास्ट्रक्चर पर निरंतर मजबूत कदम उठाता रहा, तो 2047 तक विकसित भारत का सपना सिर्फ लक्ष्य नहीं, बल्कि वास्तविकता बन जाएगा।

ये भी पढ़े: Viksit Bharat Conclave 2047: अगले 5 साल शिक्षा पर विशेष फोकस, सलोनी खन्ना का 2047 विकसित भारत का सपना

चुनाव स्पेशल – बिहार