• होम
  • दुनिया
  • “निमिषा प्रिया और शहजादी दोनों ही…” बांदा के शब्बीर खान का भारत सरकार पर आरोप

“निमिषा प्रिया और शहजादी दोनों ही…” बांदा के शब्बीर खान का भारत सरकार पर आरोप

UP News
inkhbar News
  • Last Updated: July 20, 2025 18:08:35 IST

UP News: यमन में हत्या के आरोप में सजा काट रहीं भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की फांसी भारत सरकार के प्रयासों के चलते फिलहाल टाल दी गई है। यह खबर निमिषा के परिजनों और समर्थकों के लिए राहत भरी है। हालांकि इस घटनाक्रम ने यूपी के बांदा की दिवंगत शहजादी के मामले को चर्चा में ला दिया है। शहजादी को पिछले साल 15 फरवरी को UAE में फांसी दे दी गई थी।

सरकार पर पक्षपात का आरोप

बांदा जिले के गोयरा मुगली गांव के निवासी शहजादी के पिता शब्बीर खान ने सरकार पर पक्षपात का आरोप लगाया। उनका कहना है कि “मैंने कई बार भारत सरकार से गुहार लगाई थी कि मेरी बेटी निर्दोष है, उसकी सजा माफ की जाए, लेकिन हमारी सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद उसे UAE में फांसी दे दी गई।”

बच्चे की हत्या का आरोप

शब्बीर खान के मुताबिक, उनकी बेटी शहजादी पर तीन महीने के एक बच्चे की गला दबाकर हत्या करने का आरोप था, लेकिन उन्होंने दावा किया कि “बच्चे का पोस्टमार्टम तक नहीं कराया गया।” उनका कहना है कि, “मेरी बेटी ने बताया था कि डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने से बच्चे की मौत हो गई, मेरी बेटी भारत (UP News) लौटना चाहती थी इसलिए उसके परिजनों ने मेरी बेटी को फंसा दिया।” सवाल उठाते हुए शब्बीर खान ने कहा, “निमिषा प्रिया और मेरी बेटी दोनों ही भारत की बेटियां थीं, फिर एक के लिए प्रयास और दूसरी के लिए खामोशी क्यों?”

केरल की निवासी हैं निमिषा प्रिया

बता दें कि निमिषा प्रिया केरल की निवासी और पेशे से नर्स हैं। उन्हें यमन की कोर्ट ने साल 2017 में एक यमनी नागरिक तलाल एब्दो मेहदी की हत्या के मामले में दोषी ठहराया था। आरोप था कि निमिषा ने मेहदी को बेहोश करने के लिए इंजेक्शन दिया, जिसके ओवरडोज से उसकी मौत हो गई। बताया गया कि निमिषा, मेहदी के पास जमा अपना पासपोर्ट वापस लेना चाहती थी।

यह भी पढ़ें: ईरान ने एक बार फिर इजरायल को ललकारा, कहा- तबाह एयर डिफेंस सिस्टम को हमने दुरुस्त कर लिया

जिसको लेकर भारत सरकार शुरू से सक्रिय रही और संधि कानूनों और परिवार की सहमति के लिए लगातार प्रयास (UP News) करती रही। स्थानीय प्रशासन, अभियोजक कार्यालय और जेल अधिकारियों से संपर्क भी बनाए रखा गया, यही वजह है कि 16 जुलाई को दी जाने वाली फांसी पर फिलहाल रोक लग गई।

यह भी देखें: Weather Update: UP से लेकर बिहार तक बारिश का कहर, मौसम ने बदल दिया मिजाज | Heavy Rainfall | Top