• होम
  • दुनिया
  • अमेरिका ने भारत को फिर दी टैरिफ बढ़ाने की धमकी, यूक्रेन और रूस का भी किया जिक्र

अमेरिका ने भारत को फिर दी टैरिफ बढ़ाने की धमकी, यूक्रेन और रूस का भी किया जिक्र

Trump Tariff
inkhbar News
  • Last Updated: August 4, 2025 22:43:27 IST

Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को एक बार फिर भारत को टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत पर भारी मात्रा में रूस से तेल खरीदने और बड़े मुनाफे पर उसे बेचने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि भारत ना सिर्फ रुस से तेल खरीदता है, बल्कि उसे खुले बाजार में बेचकर मोटा मुनाफा भी कमाता है।

‘शुल्क को बढ़ाने जा रहा हूं’

ट्रंप ने कहा, “भारत को इस बात की परवाह नहीं है कि यूक्रेन में रूस की युद्ध मशीन कितने लोगों की जान ले रही है। इसी वजह से मैं भारत से अमेरिका को दिए जाने वाले शुल्क को बढ़ाने जा रहा हूं।”

Trump On India

अमेरिका ने की थी 25% टैरिफ की घोषणा

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक हफ्ते पहले भारतीय आयात पर 25 फीसदी टैरिफ (Trump Tariff) और रूस से तेल खरीदने पर जुर्माना लगाने की घोषणा की थी। इतना ही नहीं, 1 अगस्त की समय सीमा से पहले ट्रंप ने भारत पर इतना टैरिफ लगाया। अमेरिका की ओर से पिछले हफ्ते जारी आदेश के मुताबिक भारत पर 25 फीसदी शुल्क लगेगा। हालांकि रूस से सैन्य उपकरण और ऊर्जा खरीद को लेकर घोषित अतिरिक्त जुर्माने का इस आदेश में जिक्र नहीं है।

देशहित में की जाएगी हर संभव कार्रवाई

हालांकि, ट्रंप के टैरिफ (Trump Tariff) के जवाब में भारत का कहना है कि देशहित में हर संभव कार्रवाई की जाएगी। लोकसभा में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अमेरिका से 10 से 15 फीसदी टैरिफ को लेकर बात हुई है।

यह भी पढ़ें: छतों पर जल रही चिताएं…दाह संस्कार के लिए शवों की लंबी कतारें, काशी में मणिकर्णिका घाट पर बाढ़ का कहर

बता दें कि हाल ही में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने कहा था कि जो रूसी तेल (Trump Tariff) भारत खरीद रहा है उससे मॉस्को को यूक्रेन युद्ध में मदद मिल रही है। उन्होंने कहा था कि ट्रंप भारत से इसलिए नाराज हैं क्योंकि जब तेल खरीदने के इतने विकल्प मौजूद हैं तो भारत रूस से क्यों खरीद कर रहा है।

यह भी देखें: UP News: गौतमबुद्धनगर जेल में बदलाव की बयार! अब खुले जिम, लाइब्रेरी और सिलाई सेंटर!