होम = दुनिया = थाईलैंड में चलती ट्रेन पर गिरी क्रेन, हादसे में 22 लोगों की हुई मौत

थाईलैंड में चलती ट्रेन पर गिरी क्रेन, हादसे में 22 लोगों की हुई मौत

by | Jan 14, 2026 | दुनिया

Thailand Train Accident: थाईलैंड के नखोन रत्चासिमा प्रांत में बुधवार एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। इस भीषण हादसे में करीब 22 लोगों की मौत की खबर है और कई लोगों के घायल होने की जानकारी है। रिपोर्ट के मुताबिक, एक हाई-स्पीड रेल पुल के निर्माण में इस्तेमाल की जा रही क्रेन के चलती पैसेंजर ट्रेन पर गिर गई जिससे ट्रेन पटरी से उतर गई। हादसे से ट्रेन के डिब्बों में आग भी लग गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद बचाव दल मौके पर पहुंच गया है और डिब्बों में फंसे यात्रियों को निकालने के प्रयास जारी हैं।

बैंकॉक से 230 किलोमीटर दूर है घटनास्थल

थाई सरकार के जनसंपर्क विभाग ने बताया है कि घटनास्थल नखोन रत्चासिमा बैंकॉक से 230 किलोमीटर दूर है। हादसा सुबह करीब 9 बजे हुआ है। इस भीषण हादसे में ट्रेन के डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। रिपोर्ट है कि सरकारी अधिकारियों ने घटनास्थल पर प्राथमिक जांच में सुरक्षा मानकों की अनदेखी को हादसे का मुख्य कारण बताया है।

हादसे में मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ सकती है

हादसे के कुछ मिनट बाद बचाव दल मौके पर पहुंच गया और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। बचाव दल ने बताया कि ट्रेन के डिब्बों में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। मलबे के नीचे दबे लोगों की तलाश की जा रही है। न्यूज़ एजेंसी एएफपी ने अबतक हादसे में 22 लोगों की मौत की पुष्टि की है। वहीं, बचाव दल का मानना है कि मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। इस हादसे से मृतकों के परिजन व घायल सदमें में हैं।

हादसे पर परिवहन मंत्री पिफात ने दी प्रतिक्रिया

भीषण ट्रेन हादसे पर थाई सरकार में परिवहन मंत्री पिफात रचकिटप्राकन ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ट्रेन में 195 लोग सवार थे। न्यूज़ एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्री ने यह भी कहा कि उन्होंने इस दुर्घटना के संबंध में जांच के आदेश दिए हैं।

चुनाव स्पेशल – बिहार