होम = दुनिया = पाकिस्तान में बढ़ता आतंक, बलूच विद्रोहियों ने फिर मचाई दहशतगर्दी

पाकिस्तान में बढ़ता आतंक, बलूच विद्रोहियों ने फिर मचाई दहशतगर्दी

by | Dec 21, 2025 | दुनिया

Pakistan Jaffar Express Attacked: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सुरक्षा हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। विद्रोहियों के दहशत फैलाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। इसी क्रम में अधिकारियों ने बताया कि बलूच विद्रोहियों ने जाफर एक्सप्रेस और बोलन मेल यात्री ट्रेनों को निशाना बनाने के लिए दो अलग-अलग बम विस्फोट किए। इन हमलों से रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया और रेल यातायात प्रभावित हुआ।

क्या है पूरा मामला

शहर क्वेटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शाहिद नवाज ने बताया कि शुक्रवार को मुश्काफ इलाके में पहला बम विस्फोट हुआ, जिससे करीब तीन फीट रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया। इसके अलावा मस्तुंग जिले के दाश्त इलाके में हुए दूसरे विस्फोट ने भी मुख्य लाइन को नुकसान पहुँचाया। हालांकि दोनों ही ट्रेनें सीधे हमले की चपेट में नहीं आईं, लेकिन ट्रैक क्षतिग्रस्त होने के कारण बलूचिस्तान और पड़ोसी तीन प्रांतों के बीच रेलवे सेवाएं ठप्प पड़ गईं।

बढ़ाई गई सुरक्षा

सुरक्षा को देखते हुए, अधिकारियों ने शनिवार से क्वेटा से पाकिस्तान के अन्य प्रांतों के लिए ट्रेन संचालन की अनुमति केवल सुरक्षा मंजूरी मिलने के बाद देने का निर्णय लिया। विशेष सुरक्षा इंतजामों के तहत जाफर एक्सप्रेस की एक विशेष सेवा पेशावर के लिए रवाना की गई, जबकि सामान्य रेल सेवाएं सुरक्षा पुष्टि का इंतजार कर रही हैं।

विद्रोहियों ने कई बार बनाया निशाना

जाफर एक्सप्रेस पर यह हमला पहली बार नहीं हुआ है। इस साल ही विद्रोहियों ने कई बार इसे निशाना बनाया। 11 मार्च को ट्रेन पर हुए पहले हमले में आतंकवादियों ने इंजन पर फायरिंग की और करीब 400 यात्रियों को बंधक बना लिया था। उस हमले में 20 से अधिक लोगों की मौत हुई थी, जबकि सुरक्षा बलों ने 33 विद्रोहियों को मार गिराया और बाकी यात्रियों को सुरक्षित बचाया।

विद्रोहियों के लगातार हमलों के बीच यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बना दी गई है। रेलवे और सुरक्षा एजेंसियां अब हर यात्री ट्रेन के संचालन के समय और मार्ग की सख्त निगरानी कर रही हैं, ताकि भविष्य में किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

ये भी पढ़ें: Mitchell Starc ने रचा इतिहास, 2025 में 50 टेस्ट विकेट लेने वाले बने पहले गेंदबाज

चुनाव स्पेशल – बिहार