होम = दुनिया = न्यू ईयर की रात मातम में बदली! स्विट्जरलैंड के लग्जरी बार में भीषण धमाका, 40 की मौत, 100 से ज्यादा घायल

न्यू ईयर की रात मातम में बदली! स्विट्जरलैंड के लग्जरी बार में भीषण धमाका, 40 की मौत, 100 से ज्यादा घायल

Switzerland Bar Blast: नए साल का जश्न उस वक्त चीख-पुकार में बदल गया, जब स्विट्जरलैंड के एक मशहूर टूरिस्ट शहर में स्थित आलीशान बार में जोरदार विस्फोट हो गया। इस हादसे में अब तक करीब 40 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। राहत की बात यह है कि स्विस पुलिस ने फिलहाल इसे आतंकी हमला मानने से साफ इनकार किया है।

क्या है पूरा मामला

घटना क्रान्स-मोंटाना शहर के ‘ले कॉन्स्टेलेशन बार एंड लाउंज’ में हुई, जहां न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान 150 से अधिक लोग मौजूद थे। धमाका बार के बेसमेंट हिस्से में हुआ, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में यह मामला आगजनी से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। अधिकारियों का कहना है कि अभी किसी साजिश या आतंकी एंगल के संकेत नहीं मिले हैं। फोरेंसिक टीमें मौके पर मौजूद हैं और धमाके की असली वजह की गहराई से जांच की जा रही है।

पहले से ही थी और कई चुनौतियां

हादसे के बाद आसपास का क्षेत्र सील कर दिया गया है। मृतकों की पहचान और घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने की कोशिशें जारी हैं। यह घटना ऐसे समय हुई है, जब स्विट्जरलैंड असामान्य सूखे और जंगल की आग की चुनौती से जूझ रहा है। स्विस आल्प्स में बसा क्रान्स-मोंटाना दुनियाभर के पर्यटकों के बीच स्कीइंग और विंटर स्पोर्ट्स के लिए बेहद लोकप्रिय है। ऐसे शांत पर्यटन स्थल पर हुआ यह हादसा पूरे यूरोप को झकझोर गया है।

ये भी पढ़ें: PAN-आधार लिंकिंग पर बड़ा सस्पेंस! 2026 की शुरुआत में क्यों मची है अफरा-तफरी, सच जानना है जरूरी

चुनाव स्पेशल – बिहार