Rauf threats India: पाकिस्तानी आतंकी और लश्कर-ए-तैयबा कमांडर हाफिज अब्दुल रऊफ का भारत को धमकाने का नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक सभा को संबोधित करते हुए रऊफ को बीते साल 6-7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों के नष्ट होने पर प्रतिक्रिया देते हुए सुना जा सकता है। उसने कहा कि उस हमले का जवाब अल्लाह की मदद से भारत को 10 मई की सुबह दिया गया, जिसके चलते वो अब पाकिस्तान की तरफ 50 सालों तक आंख उठाकर नहीं देख पाएगा।
रऊफ ने भारत के खिलाफ प्रोपेगैंडा फैलाते हुए कहा कि कल तक हम अकेले थे, दुनिया भारत के साथ थी लेकिन आज हालात बदल गए हैं। उसने कहा कि तुर्की पाकिस्तान के साथ है, बांग्लादेश का आर्मी चीफ इस्लामाबाद में था, यही नहीं पूरी दुनिया पाकिस्तान की तरफ झुक रही है।
गौरतलब है, बीते साल भारत ने पहलगाम में 26 लोगों की हत्या के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में बने आतंकी कैंप व ठिकानों को नष्ट किया था, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय मुरिदके (लाहौर के पास) और जैश-ए-मोहम्मद का बहावलपुर में मुख्यालय शामिल था। इस ऑपरेशन में आतंकियों के मारे जाने के बाद रऊफ का उनके जनाजे पर डरा-सहमा सा व रोने का वीडियो भी सामने आया था। रऊफ आतंकवादी हाफिज सईद का करीबी है और अमेरिका द्वारा ग्लोबल टेररिस्ट घोषित है।
ये भी पढ़ें: BMC चुनाव वोटिंग के बीच उद्धव-राज ने लगाया आरोप, कहा- सैनिटाइजर से मिट रही स्याही

