Kapil Sharma Threat: कनाडा के सरे में मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर एक बार फिर से फायरिंग हुई है। गोलीबारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। गोलीबारी की इस घटना की जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। साथ ही पोस्ट में कपिल शर्मा को धमकी देते हुए कहा गया है कि अगर रिंग नहीं सुनी तो अगली बार मुंबई में हमला करेंगे।
दरअसल, गोलीबारी के बाद गोल्डी ढिल्लों नाम के एक सोशल मीडिया अकाउंट का पोस्ट वायरल हो रहा है। इसमें लिखा है, “जय श्री राम. सतश्रीअकाल. राम राम सारे भाइयों को. आज जो ये कपिल शर्मा के कैप्स कैफे..सरे में फायरिंग हुई है इसकी जिम्मेदारी मैं गोल्डी ढिल्लों लॉरेंस बिश्नोई गैंग लेते हैं।”
इसी पोस्ट में आगे लिखा गया है, “इसको हमने कॉल की थी इसको रिंग नहीं सुनाई दी तो कार्रवाई करनी पड़ी। अब भी रिंग नहीं सुनेगा तो अगली कार्रवाई जल्द ही मुंबई में करेंगे।” शिकायत मिलने पर मुंबई पुलिस कपिल शर्मा को धमकी देने वाले इस पोस्ट की जांच कर रही है।
कपिल शर्मा के कैफे पर इस बार 6 राउंड फायरिंग (Kapil Sharma Threat) की गई है। हालांकि फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ है। हमले के बाद सरे की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कैप्स कैफे पर एक महीने के अंदर ये दूसरा हमला हुआ है। पिछली बार हुई फायरिंग में वहां की पुलिस अब तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
यह भी पढ़ें: “ब्यूरोक्रेसी को तो काम रोकने का बहाना…”, सीएम रेखा गुप्ता के आदेश पर भड़के AAP विधायक
एक महीने पहले कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे ‘कैप्स कैफे’ पर आधी रात को अंधाधुंध फायरिंग की गई थी। हालांकि इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ था। उस वक्त भी हमलावरों ने अपना एक वीडियो जारी किया था। हालांकि हमले के 10 दिन के बाद ही कैफे फिर से खुल गया था। पिछली बार हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के सदस्य और भारत के मोस्ट वांटेड व्यक्तियों में से एक हरजीत सिंह लाडी ने ली थी।
यह भी देखें: India America Tariff War: इन वजहों से Donald Trump ने भारत पर लगाया भारी टैरिफ?