• होम
  • दुनिया
  • ट्रंप की धमकी के बावजूद ईरान-पाकिस्तान के बीच 12 एमओयू साइन, दोनों देशों का व्यापार बढ़ाने पर जोर

ट्रंप की धमकी के बावजूद ईरान-पाकिस्तान के बीच 12 एमओयू साइन, दोनों देशों का व्यापार बढ़ाने पर जोर

Iran-Pakistan Trade
inkhbar News
  • Last Updated: August 3, 2025 17:53:14 IST

Iran-Pakistan Trade: ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान दो दिनों के पाकिस्तान दौरे पर हैं। रविवार को ईरान के राष्ट्रपति और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने इस्लामाबाद में बैठक की। दोनों देशों के अधिकारियों के साथ हुई इस बैठक में 12 एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। जिनमें दोनों देशों ने अपने व्यापार को 8 बिलियन डॉलर तक बढ़ाने पर सहमति बनाई है। वहीं, इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति रूस, चीन या ईरान के साथ अपने व्यापार को बढ़ाने वाले देशों को धमकी दे चुके हैं। ऐसे में अब सबकी नजर डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिक्रिया पर भी रहेगी।

ईरान के राष्ट्रपति ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, बैठक के बाद ईरान के राष्ट्रपति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। इस दौरान पेजेशकियन ने कहा कि कुछ ही समय में, “हम ईरान और पाकिस्तान (Iran-Pakistan Trade) के बीच व्यापार संबंधों को मौजूदा 3 अरब डॉलर से बढ़ाकर 10 अरब डॉलर कर सकते हैं।” साथ ही उन्होंने 12 दिनों तक इजराइल के साथ चले युद्ध के दौरान पाकिस्तान के समर्थन पर आभार भी जताया।

दोनों पक्षों से दर्शाई गई नई प्रतिबद्धता

दोनों देशों के नेताओं के बीच हुई इस बैठक में पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्री जाम कमाल खान और ईरानी उद्योग, खान एवं व्यापार मंत्री मोहम्मद अताबक शामिल रहे। वाणिज्य मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि खान और अताबक के बीच उच्च स्तरीय चर्चा में व्यापार में तेजी लाने, सीमा संबंधी बाधाओं को दूर करने और प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में विश्वास आधारित साझेदारी बनाने के लिए दोनों पक्षों की ओर से नई प्रतिबद्धता दर्शाई गई है।

लगभग 8 अरब डॉलर का हो सकता है व्यापार

वहीं, पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्री जाम कमाल खान ने कहा कि अगर पूरी तरह से इन समझौतों का फायदा उठाया जाए, तो आने वाले सालों में पाकिस्तान और ईरान के बीच द्विपक्षीय व्यापार (Iran-Pakistan Trade) आसानी से सालाना 5-8 अरब अमेरिकी डॉलर से ज्यादा हो सकता है।

दोनों देशों के बीच 3 बिलियन डॉलर का है व्यापार

हालांकि, तेहरान से रवाना होने से पहले पेजेशकियन ने कहा था कि ईरान और पाकिस्तान ने हमेशा अच्छे, ईमानदार और गहरे संबंध बनाए रखे हैं और उनकी योजना द्विपक्षीय व्यापार (Iran-Pakistan Trade) को सालाना 10 अरब अमेरिकी डॉलर तक बढ़ाने की है। बता दें अभी दोनों देशों के बीच ये व्यापार करीब 3 बिलियन डॉलर का है।

यह भी पढ़ें: डॉगी का जिक्र कर तेजस्वी यादव का चुनाव आयोग पर तंज, कई सवाल भी पूछे

पेजेश्कियान ने आगे कहा कि ज़ायोनी शासन यानी इजराइल और अमेरिका की ओर से 12 दिनों तक चलाए गए आतंकवादी आक्रमण के दौरान ईरान की रक्षा और समर्थन में पाकिस्तान की सरकार, संसद, राजनीतिक दलों और प्रतिष्ठित विद्वानों की भूमिका अत्यंत उत्साहजनक थी।

यह भी देखें: Gonda Road Accident: गोंडा सड़क हादसे के चश्मदीद ने बताई घटना की पूरी कहानी ? | CM Yogi