• होम
  • दुनिया
  • ईरान ने एक बार फिर इजरायल को ललकारा, कहा- तबाह एयर डिफेंस सिस्टम को हमने दुरुस्त कर लिया

ईरान ने एक बार फिर इजरायल को ललकारा, कहा- तबाह एयर डिफेंस सिस्टम को हमने दुरुस्त कर लिया

Iran-Israel War
inkhbar News
  • Last Updated: July 20, 2025 16:41:14 IST

Iran-Israel War: एक महीने पहले ईरान-इजरायल के बीच हुए संघर्ष के दौरान इजरायली हमले में ईरान का एयर डिफेंस सिस्टम क्षतिग्रस्त हो गया था। इसी बीच ईरान ने इजरायल को न सिर्फ ललकारा, बल्कि एक महीने के अंदर अपनी वायु रक्षा प्रणालियों को दुरुस्त करने की बात भी कही। रविवार को ईरान की डेफा प्रेस न्यूज एजेंसी को सेना के नियमित संचालन उप प्रमुख महमूद मौसवी के हवाले से बताया गया है कि ईरान ने इजरायल के साथ हुए संघर्ष के दौरान क्षतिग्रस्त हुई वायु रक्षा प्रणालियों को बदल दिया है।

इजरायली सेना ने पहुंचाया था भारी नुकसान

दरअसल, जून माह में संघर्ष के दौरान, इजरायली वायु सेना ने ईरान की वायु रक्षा प्रणालियों को काफी नुकसान पहुंचाया था। जिसके बाद ईरानी सशस्त्र बलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए इजरायली क्षेत्र पर मिसाइलों और ड्रोनों की बौछार की थी। ईरान के हमलों में इजरायल की वायु रक्षा प्रणाली आयरन डोम को भी नुकसान पहुंचा था। इसी कारण ईरान ने इजरायल के हाइफा और तेल अवीव में सैन्य अड्डों पर मिसाइलों और ड्रोनों से हमले किए थे।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा में बैठकर मोबाइल पर गेम खेलते दिखे मंत्री कोकाटे, शरद गुट के विधायक ने शेयर किया वीडियो

मौसवी ने आगे कहा, “हमारी कुछ वायु रक्षा प्रणालियां क्षतिग्रस्त हो गई थीं, यह छिपाने वाली बात नहीं है, लेकिन हमारे सहयोगियों ने घरेलू संसाधनों का उपयोग करके उन्हें पूर्व-निर्धारित प्रणालियों से बदल दिया है। जिन्हें हवाई क्षेत्र को सुरक्षित रखने के लिए उपयुक्त स्थानों पर रखा गया था।”

यह भी देखें: Monsoon Session 2025: संसद में घमासान तय! INDIA Bloc के निशाने पर ये अहम मुद्दे |