• होम
  • दुनिया
  • “अगर कोई फैसला लिया जाना है, तो हम लेंगे”, निमिषा की सजा पर अड़ा मृतक का भाई

“अगर कोई फैसला लिया जाना है, तो हम लेंगे”, निमिषा की सजा पर अड़ा मृतक का भाई

Nimisha Priya
inkhbar News
  • Last Updated: July 29, 2025 16:07:37 IST

Nimisha Priya: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की सजा माफ होने के दावे पर अब तलाल अब्दो महदी के परिवार की तरफ से प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने सजा माफी के दावे का खंडन करते हुए ग्रैंड मुफ्ती के दफ्तर की ओर से किए गए दावों का भी खंडन किया। तलाल के भाई ने निमिषा को सजा ए मौत दिए जाने की मांग की है। खबरें तो यह भी हैं कि भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी निमिषा की सजा माफ होने की खबरों का खंडन किया है। हालांकि, इस पर अभी सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

‘हीरो जैसी झूठी धारणा बनाने के लिए आगे आते हैं उपदेशक’

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तलाल के भाई अब्दुल फतेह ने कहा, ‘धर्म के नाम पर बात करने का दावा करने वाले कुछ उपदेशक हमारी कीमत पर खुद के लिए हीरो जैसी झूठी धारणा बनाने के लिए आगे आते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘तलाल का खून मोल भाव के बाजार में बिकने वाली कोई चीज नहीं बनेगा।’

ग्रैंड मुफ्ती के दावे पर प्रतिक्रिया

वहीं, ग्रैंड मुफ्ती के दफ्तर के दावे पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘उन्हें किसने अधिकार दिया, कब दिया और किस आधार पर दिया?’ इस दौरान तलाल के भाई ने जोर देते हुए कहा कि यमनी कानून के तहत मौत की सजा सिर्फ तभी माफ हो सकती है, जब पीड़ित का परिवार ब्लड मनी स्वीकार कर ले, जिसे अब तक स्वीकार नहीं किया गया है। अब्दुल फतेह ने कहा, ‘अगर कोई फैसला लिया जाना है, तो हम लेंगे।’

यह भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले में शामिल सभी 3 हमलावर मारे गए…लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने की पुष्टि

दरअसल, निमिषा (Nimisha Priya) को पहले 16 मई को फांसी दी जानी थी, लेकिन बाद में यमन के अधिकारियों ने इसे टाल दिया था। अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फतेह ने सजा में हो रही देरी पर भी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि परिवार ने सुलह और मध्यस्थता के सभी प्रयासों से इनकार कर दिया है।

यह भी देखें: Akhilesh Yadav Speech: संसद में सुरक्षा चूक पर गरजे Akhilesh Yadav, दिया कराची-लाहौर का उदाहरण |