• होम
  • पश्चिम बंगाल
  • दुर्गा पूजा अनुदान को लेकर ममता बनर्जी पर भाजपा का हमला, लगाया धर्म की राजनीति का आरोप

दुर्गा पूजा अनुदान को लेकर ममता बनर्जी पर भाजपा का हमला, लगाया धर्म की राजनीति का आरोप

BJP attacks Mamata Banerjee over Durga Puja grant, accuses her of using religion as politics
inkhbar News
  • Last Updated: August 3, 2025 14:19:41 IST

Mamata Banerjee : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दुर्गा पूजा समितियों को 1.1 लाख रुपये के सरकारी अनुदान की घोषणा के बाद सियासी घमासान शुरू हो गया है. इस फैसले पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई है और तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख पर धर्म आधारित राजनीति करने का आरोप लगाया है.

भाजपा का ममता पर धर्म की राजनीति का आरोप

राज्य की भाजपा महासचिव और आसनसोल दक्षिण से विधायक अग्निमित्रा पॉल ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार राज्य के विकास को नजरअंदाज कर केवल दान बांटने और धार्मिक तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है.

ये भी पढ़ें : Bihar Politics : नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव का बड़ा हमला, जेडीयू को बताया बीजेपी का सेल

उन्होंने कहा कि मंदिर बनाना और पूजा के लिए अनुदान देना किसी सरकार का मुख्य उद्देश्य नहीं हो सकता. ममता बनर्जी सड़कें बनाने, रोजगार सृजन जैसे जरूरी मुद्दों से ध्यान भटका रही हैं और अब केवल धर्म की राजनीति में उलझ गई हैं. पॉल ने यह भी आशंका जताई कि इस कदम के बाद अन्य समुदायों के लोग भी अपने धार्मिक स्थलों के लिए इसी तरह की सहायता की मांग करेंगे.

सभी नागरिकों के लिए समान विकास नीतियां

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे सरकार ने दीघा के जगन्नाथ मंदिर का निर्माण कराया, वैसे ही अब अन्य समुदाय भी समान सुविधाओं की अपेक्षा करेंगे. भाजपा ने यह भी स्पष्ट किया कि वह सभी धर्मों के लोगों के कल्याण, शिक्षा के विकास और रोजगार के अवसर सृजित करने के पक्ष में है. पार्टी का कहना है कि सरकार को सभी नागरिकों के लिए समान विकास नीतियां अपनानी चाहिए, न कि किसी विशेष समुदाय को लक्षित करके निर्णय लेने चाहिए.

अगले साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव

गौरतलब है कि अगले साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं, और उससे पहले राज्य में राजनीतिक बयानबाज़ी तेज़ हो गई है. ममता बनर्जी की सरकार द्वारा दुर्गा पूजा को दिए गए सरकारी अनुदान को भाजपा आगामी चुनावों से पहले एक “चुनावी चाल” बता रही है, वहीं टीएमसी का तर्क है कि यह बंगाल की सांस्कृतिक परंपरा को संरक्षण देने की दिशा में उठाया गया कदम है.