Nepal PM News: नेपाल में सत्ता का सस्पेंस खत्म हो गया है। पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की ने देश की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। कार्की ने पद संभालने से पहले कई शर्तें रखी थीं—संसद भंग करना, युवाओं का समर्थन और आंदोलन में मारे गए बच्चों की निष्पक्ष जांच। राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल और आर्मी चीफ ने इन शर्तों को मान लिया, जिसके बाद कार्की ने अंतरिम सरकार की कमान संभाली। अब नेपाल में 21 मार्च 2026 को संसदीय चुनाव होंगे। क्या इस कदम से नेपाल की राजनीतिक अस्थिरता खत्म होगी?
https://youtu.be/TA1KgZUTQYY

