• होम
  • उत्तराखंड
  • Uttarkashi ‘Operation Zindagi’: CM धामी आज करेंगे रेस्क्यू की समीक्षा, अब तक 1126 लोगों को निकाला सुरक्षित

Uttarkashi ‘Operation Zindagi’: CM धामी आज करेंगे रेस्क्यू की समीक्षा, अब तक 1126 लोगों को निकाला सुरक्षित

Uttarkashi Rescue Operation
inkhbar News
  • Last Updated: August 10, 2025 12:39:18 IST

Uttarkashi Rescue Operation : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में आपदा के बाद राहत और बचाव कार्य का आज छठा दिन है। मौसम साफ होने के बाद हर्षिल और धराली से हवाई रेस्क्यू ऑपरेशन फिर शुरू हो गया है। अब तक 1126 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है ।

CM धामी आज करेंगे रेस्क्यू की समीक्षा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज शाम 5:20 बजे आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर रेस्क्यू अभियान की समीक्षा करेंगे। गंगोत्री हाईवे पर डबरानी-गंगनानी के पास वैली ब्रिज का स्ट्रक्चर कार्य पूरा हो गया है और लिमचीगाड़ से आगे यातायात सुचारू होने की संभावना है। धराली की कनेक्टिविटी के लिए अहम लिमचीगाड़ पुल के तैयार होने से रेस्क्यू अभियान में तेजी आने की उम्मीद है। इसके बाद मशीनरी आगे बढ़ाकर रोड को जोड़ा जाएगा।

हर्षिल में बिजली बहाल

हर्षिल घाटी में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है। हर्षिल और धराली में डीजल और खाना बनाने वाली गैस की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की गई है, जबकि सड़क मार्ग बाधित होने के कारण खाने का सामान खच्चरों के जरिए पहुंचाया जा रहा है।

अब तक 1126 लोगों को निकाला सुरक्षित

सचिव, गृह शैलेश बगौली ने बताया कि 06 अगस्त से 09 अगस्त के मध्य चार दिनों में 1126 लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है। उन्होंने बताया कि शनिवार को यूकाडा तथा सेना के हेलीकॉप्टरों ने कुल 128 सॉर्टी की। इन चार दिनों में विभिन्न हेलीकॉप्टरों द्वारा कुल 257 सॉर्टी की गई हैं।

बगौली ने शाम करीब 07 बजे राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंच उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्या से दिनभर के रेस्क्यू अभियान का अपडेट लिया। उन्होंने हर्षिल तथा धराली में डीजल की किल्लत न हो, इसके लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अपर आयुक्त पीएस पांगती को हर दिन 2000 हजार लीटर डीजल भेजने के निर्देश दिए। साथ ही 20 से 25 रसोई गैस के सिलेंडर भी हर्षिल तथा धराली में भेजने को कहा

ये भी पढ़े : कर्नाटक दौरे पर आज पीएम मोदी, बेंगलुरु मेट्रो येलो लाइन का करेंगे उद्घाटन