• होम
  • उत्तराखंड
  • हल जोतते दिखे उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, धान की रोपाई कर पुराने दिन किया याद

हल जोतते दिखे उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, धान की रोपाई कर पुराने दिन किया याद

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: July 5, 2025 13:30:02 IST

Uttarakhand News : उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने बयानों को लेकर खूब वायरल होते हैं। आज उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है जो उनके जमीन से जुड़े होने की बात बयां कर रही है। खटीमा में पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को एक खेत में धान की रोपाई की। इस दौरान खींची गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वायरल फोटो में धामी बैल से खेत जोतते और धान की रोपाई में महिलाओं के साथ पहाड़ी में कहें तो पूत डालते नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी

सीएम धामी ने सोशल मीडिया एक्स पर खटीमा में रोपाई में शामिल होने की तस्वीरें सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर दी जिसमें उन्होंने लिखा कि-किसान न केवल हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, बल्कि संस्कृति और परंपरा के वाहक भी हैं। उन्होंने आगे लिखा कि खटीमा के नगरा तराई में अपने खेत में धान की रोपाई करके और किसानों की कड़ी मेहनत, त्याग और समर्पण का अनुभव करके मुझे पुराने दिन याद आ गए। अन्नदाता न केवल हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, बल्कि संस्कृति और परंपरा के वाहक भी हैं।

“हुड़किया बौल” देवों की वंदना की

उन्होंने आगे लिखा कि इस अवसर पर उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक परम्परा “हुड़किया बौल” के माध्यम से भूमि के देवता भूमियां, पानी के देवता इंद्र, छाया के देव मेघ की वंदना भी की। सीएम धामी की तस्वीरों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। तस्वीरों में, वह कीचड़ और पानी से भरे के खेत में एक डंडा और दो बैलों की लगाम के साथ दिखाई दे रहे थे जो उनके हाथों में खेत जोत रहे थे।