Mp Iqra Hasan : AI के इस दौर में कोई भी सेफ नहीं है, भले ही आपको ये लग रहा हो कि ये महज कहने की बात है, लेकिन इसमें सच्चाई भी है. ताजा मामला है हरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका खंड के गांव आमका का.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यहां रहने वाले दो युवकों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ऐप का गलत इस्तेमाल कर समाजवादी पार्टी (सपा) की कैराना से सांसद इकरा हसन का एक फर्जी अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो अब वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में सांसद को एक युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया है. वीडियो के सामने आने के बाद सोमवार से यह मामला तेजी से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
घटना की जानकारी होने पर सांसद इकरा हसन ने तुरंत कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष रजिया बानो को फोन कर मामले की जानकारी दी. इसके बाद रजिया बानो और कुछ सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि गांव आमका पहुंचे जहां पंचायत बुलाई गई.
जून 2025 तक GST कलेक्शन में 6.2% की बढ़ोतरी…टैक्सपेयर्स की संख्या भी हुई दोगुनी से अधिक
पंचायत के सामने दोनों आरोपित युवकों ने मामले में अपनी लिप्तता स्वीकार करते हुए कहा कि उन्होंने AI ऐप और डीपफेक तकनीक की मदद से यह वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया. इस गलती के लिए दोनों ने सार्वजनिक रूप से गांववालों के सामने कान पकड़कर माफी मांगी.