Uttarkashi dharali cloud busrt : उत्तराखंड के धराली गांव में मंगलवार दोपहर अचानक बादल फटने से भारी तबाही मच गई. जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है. खीर गंगा नदी का जलस्तर उफान पर आ गया जिससे धराली बाजार और आसपास के क्षेत्र में व्यापक नुकसान हुआ है. स्थानीय प्रशासन के अनुसार,इस घटना में 60 लोगों के लापता होने की खबर है और कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है.
धराली गांव में बादल फटते ही पहाड़ से भारी मलबा और पानी सैलाब बनकर नीचे आ गया. इसके चलते धराली बाजार में पानी और मलबे का गहरा असर पड़ा, और सड़कें, घर, दुकानें बह गईं. हादसे के समय लोग अपने-अपने घरों में थे, जिससे चीख-पुकार मच गई. राहत एवं बचाव कार्यों में देरी को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया.
उत्तराखंड : खीर गंगा में बादल फटने से तबाही
धराली बाजार मलबे में तब्दील, मची चीख-पुकार
कई लोगों के बहने की आशंका#KheerGanga | #Uttarakhand | #CloudBurst pic.twitter.com/CRZCQdZWOM
— News India 24×7 (@newsindia24x7_) August 5, 2025
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दुल गुसांई ने कहा कि बादल फटने से मलबा और पानी के बहाव के कारण कुछ लोग दबे हो सकते हैं. रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है और बचाव कार्यों के लिए सेना, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें भी भेजी गई हैं. घटनास्थल पर राहत कार्य तेज़ी से चल रहा है और कई स्थानीय लोगों को सुरक्षित निकाला गया है.
उत्तरकाशी जिला प्रशासन और राज्य सरकार ने आपदा पर काबू पाने के लिए उच्च स्तरीय टीम गठित की है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और पीड़ितों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है. घटनास्थल पर स्थिति की गंभीरता बनी हुई है और राहत कार्य तेज़ी से चल रहे हैं.