Viral News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में तैनात एक सिपाही का सोशल मीडिया पर हुक्का पीते वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में सिपाही जाति को लेकर रौब भी झाड़ता दिख रहा है। जैसे ही मामला संज्ञान में आया तो एसपी राजेश कुमार ने आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया। साथ ही सीओ कौशांबी जेपी पांडेय को मामले की जांच सौंप दी।
दरअसल, सिपाही संदीप जाट की लंबे समय से जिले की सैनी कोतवाली में तैनाती है। अब उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह हुक्का पीते नजर आ रहा है। वीडियो में सिपाही ने जातिवाद को लेकर टैग भी लगाया है। सिपाही के वीडियो पर कई लोगों ने ऐतराज जताते हुए टिप्पणी भी की। ऐसे में कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे थे। पुलिस कार्यालय की ओर से बताया गया कि मामले को संज्ञान में लेते हुए एसपी ने सिपाही संदीप जाट को निलंबित कर दिया है।
वहीं, सीओ कौशांबी को मामले की जांच सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट (Viral News) आने के बाद सिपाही के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा सकती है। वहीं जैसे ही सिपाही को निलंबित किए जाने की खबर फैली तो पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई। खासकर रील बनाने वाले पुलिसकर्मी अपनी पोस्ट को डिलीट करने में जुट गए।
यह भी पढ़ें: ‘मृत अर्थव्यवस्था’ पर राहुल गांधी के बयान से सहयोगी दल असहमत! कह दी बड़ी बात
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें बताया गया कि यह वीडियो सैनी कोतवाली में तैनात सिपाही संदीप जाट का है। वीडियो में सिपाही हुक्का पी रहे हैं, इसमें गाना भी लगाया गया है। रील को लेकर आदेश है कि कोई भी पुलिसकर्मी दिल बनाकर सोशल मीडिया पर नहीं डालेगा। इसके बाद भी रील वायरल हुई। मामले को संज्ञान में लेकर संदीप जाट को तत्काल निलंबित कर उसके खिलाफ जांच बैठा दी गई है।
यह भी देखें: Trump Tariff On India: भारत-अमेरिका Trade वॉर तेज, Tariff से गारमेंट इंडस्ट्री में हलचल