News India 24x7
  • होम
  • उत्तर प्रदेश
  • वो सच में धार्मिक व्यक्ति हैं…बृजभूषण शरण सिंह ने अखिलेश यादव की तारीफ में पढ़े कसीदे, अब हो रही चर्चा

वो सच में धार्मिक व्यक्ति हैं…बृजभूषण शरण सिंह ने अखिलेश यादव की तारीफ में पढ़े कसीदे, अब हो रही चर्चा

UP Politics
inkhbar News
  • Last Updated: July 1, 2025 16:42:08 IST

UP Politics: पूर्व सांसद और बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने एक मंच से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तारीफ करके चौंका दिया है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव एक धार्मिक नेता हैं, उनके पिता मुलायम सिंह यादव भी हनुमान जी की भक्ति किया करते थे। साथ ही बीजेपी नेता ने इटावा कथावाचक मामले पर भी प्रतिक्रिया दी।

अखिलेश यादव की तारीफ

दरअसल, बृजभूषण शरण सिंह संतकबीरनगर में पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी की चौथी पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। जहां उन्होंने अखिलेश यादव की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने खुद भी एक भव्य मंदिर का निर्माण कराया है। इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि वह श्रीकृष्ण के वंशज हैं तो वो धर्म विरोधी नहीं हो सकते। अगर वो धर्म के खिलाफ कुछ बोलते हैं, तो वो उनकी राजनीतिक मजबूरी हो सकती है। हालांकि, बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि यह बात मुझे यहां नहीं करनी चाहिए थी, लेकिन यहां विद्वान लोग बैठे हैं, इसलिए यह सच मेरे मुंह से निकल गया।

[adinserter block="13"]

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु के शिवाकाशी की पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, अब तक 4 की मौत, घायलों की हालत गंभीर

कथा कहने और सुनने का सभी को अधिकार

वहीं, इटावा कथावाचक मामले पर बोलते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि कथा कहने और सुनने का अधिकार सभी को है। किसी भी जाति विशेष का इस पर एकाधिकार नहीं है। जो लोग शुद्धता के नाम पर कथा वाचक की आलोचना कर रहे हैं, तो उन्हें वेदव्यास और विदुर की जीवनी पढ़ने की जरूरत है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी व्यक्ति (UP Politics) किसी जाति विशेष को अपमानित न करे, लेकिन जिस प्रकार से इस मामले पर राजनीति की जा रही है, वह नहीं होनी चाहिए। धर्म और जाति को सियासत का औजार नहीं बनाना चाहिए।

सियासी गलियारों में हो रही चर्चा

अब बृजभूषण शरण सिंह द्वारा अखिलेश यादव की तारीफ करने की चारों ओर चर्चा हो रही है। लोग अब इस तारीफ को लेकर तरह-तरह के मायने निकालने में जुट गए हैं।