• होम
  • उत्तर प्रदेश
  • UP News : उत्तर प्रदेश में बड़ा आतंकी प्लान नाकाम, लोन वुल्फ अटैक की साजिश को पुलिस ने किया बेनकाब

UP News : उत्तर प्रदेश में बड़ा आतंकी प्लान नाकाम, लोन वुल्फ अटैक की साजिश को पुलिस ने किया बेनकाब

UP News Big terrorist plan failed in Uttar Pradesh conspiracy of lone wolf attack
inkhbar News
  • Last Updated: July 21, 2025 20:22:55 IST

UP News : उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद पुलिस ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार  साजिश के तहत प्रदेश में  ‘लोन वुल्फ अटैक’ की योजना बनाई गई थी. जिसके जरिए फर्जी वीडियो वायरल कर सांप्रदायिक तनाव और दंगे भड़काने की कोशिश की जा रही थी। पुलिस ने मामले में  तीन संदिग्धों मोहम्मद नदीम, मोहम्मद मनशेर और मोहम्मद रहीस को गिरफ्तार किया  है।

कैसे हुआ मामले का खुलासा

पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार इन आतंकियों ने कट्टरपंथी व्हाट्सएप ग्रुपों का इस्तेमाल कर ‘लोन वुल्फ अटैक’ योजना को अंजाम देने की कोशिश की थी। जिसके लिए व्हाट्सएप पर ग्रुप बनाए गए थे, इन  ग्रुपों के माध्यम से एक फर्जी वीडियो तैयार कर सोशल मीडिया पर फैलाया जाना था। इन वीडियो के जरिए समाज में मतभेद और हिंसा को भड़काने की कोशिश की जा रही थी।

व्हाट्सएप ग्रुपों का हुआ खुलासा

पुलिस ने बताया कि इस साजिश में पाकिस्तान, ISI और भारत के असामाजिक तत्वों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। अब तक जिन व्हाट्सएप ग्रुपों का खुलासा हुआ है.

  • खिदमत अब्बासी – 450 सदस्य
  • प्राउड इंडियन मुस्लिम -450 सदस्य
  • मुस्लिम समाज जिंदाबाद-150 सदस्य
  • ऑल इंडिया एम्प्लॉयर ग्रुप -850 सदस्य
  • ककरोली युवा एकता -150 सदस्य

मामले की जांच कर रही है पुलिस

पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य संदिग्ध एडमिन की तलाश तेज कर दी गई है। मामले में और गिरफ्तारियां संभव हैं। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे ऐसे असामाजिक तत्वों से सावधान रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि के बारे में तुरंत सूचित करें।

Tags

up news