UP News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में जमीन विवाद ने उस वक्त हिंसक रूप ले लिया जब अवैध कब्जा हटाने पहुंची राजस्व विभाग की टीम के सामने एक बुजुर्ग आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। बुजुर्ग के झुलसते ही घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। वहीं इस विवाद में एक महिला भी झुलसकर गंभीर रुप से घायल हो गई, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
बुजुर्ग की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के लिए (UP News) रेफर किया गया। जैसे ही घटना की जानकारी मिली तो जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह और वरिष्ठ एसएसपी श्लोक कुमार जिला अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पीड़ित पक्ष से मुलाकात कर न्याय दिलाने की बात कही।
दरअसल, खुशीपुरा गांव में एक पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चेतन मलिक और गांव के ही रहने वाले (UP News) सत्यभान पुत्र जयपाल के बीच जमीनी विवाद चल रहा था। प्रशासन की टीम जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को हटाने के लिए मौके पर पहुंची थी। इस टीम में नायब तहसीलदार, लेखपाल और पुलिस बल भी शामिल था। वहीं मामले में नायब तहसीलदार और लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई भी हुई।
यह भी पढ़ें: “ब्यूरोक्रेसी तो काम रोकने का बहाना…”, सीएम रेखा गुप्ता के आदेश पर भड़के AAP विधायक
वहीं, मौके पर हालात तनावपूर्ण हो गए और एक बुजुर्ग संदिग्ध (UP News) रूप से आग की लपटों में घिर गया। जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। पीड़ित परिवार का आरोप है कि चेतन मलिक और उसके साथियों ने विवाद के दौरान जान से मारने की कोशिश की। इतना ही नहीं, आरोप है कि इस दौरान पीड़ित के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उन्हें आग के हवाले कर दिया।
यह भी देखें: NDA Meeting: उपराष्ट्रपति को लेकर NDA की रणनीति पूरी! Rijiju ने किया बड़ा इशारा |