• होम
  • उत्तर प्रदेश
  • रायबरेली में दो युवकों ने स्वामी प्रसाद मौर्य को जड़ा थप्पड़, समर्थकों ने जमकर की पिटाई

रायबरेली में दो युवकों ने स्वामी प्रसाद मौर्य को जड़ा थप्पड़, समर्थकों ने जमकर की पिटाई

Swami Prasad Maurya
inkhbar News
  • Last Updated: August 6, 2025 16:11:07 IST

Swami Prasad Maurya: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बुधवार को पूर्व मंत्री और अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य पर दो युवकों ने हमला कर दिया। स्वागत करने के बहाने दोनों करीब आए तो एक युवक ने पीछे से सिर पर थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने युवकों को दौड़ाकर पीट दिया। मौके पर अफरातफरी मच गई और मामला शांत कराने में पुलिस के पसीने छूट गए। इस दौरान पुलिस ने युवकों को स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों के चंगुल से बड़ी मुश्किल से छुड़ाकर अपने साथ ले गई।

स्वागत के दौरान किया हमला

दरअसल, स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) बुधवार को फतेहपुर जा रहे थे। जहां जाते हुए वो रायबरेली शहर के सारस चौराहे पर रुके। जहां मौर्य का स्वागत करने के लिए कार्यकर्ता पहुंचे तो इसी दौरान दो युवकों ने मौर्य पर हमला बोल दिया। वहीं, घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि न्यूज इंडिया इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में दिख रहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य को मालाएं पहनाई जा रही हैं। तभी पीछे से एक हाथ उनकी तरफ बढ़ता है।

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में प्रमुख मंत्रालयों के लिए बने 10 नए भवनों में से पहले कर्तव्य भवन का किया उद्घाटन

इतना ही नहीं, सेकेंडों में एक युवक ने पीछे से स्वामी प्रसाद मौर्य को थप्पड़ जड़ दिया और भागने लगा। इस बीच भीड़ ने युवकों को दौड़ा कर पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया। वहीं मौके पर मौजूद पुलिस युवकों को मौर्य के समर्थकों से बचाने के लिए जूझती रही लेकिन समर्थकों ने उन्हें जमकर पीटा। हालांकि, पुलिस ने किसी तरह आरोपियों को समर्थकों के चंगुल से छुड़ाकर हिरासत में लिया। घटना के बाद से क्षेत्र का माहौल गरमा गया है।

यह भी देखें: Rae Bareli News: रायबरेली में स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला, मचा हड़कंप