• होम
  • उत्तर प्रदेश
  • गाजियाबाद की वसुंधरा सोसाइटी में ढही सीढ़ियां, कई परिवार फ्लैट में फंसे, राहत कार्य को तरसे लोग

गाजियाबाद की वसुंधरा सोसाइटी में ढही सीढ़ियां, कई परिवार फ्लैट में फंसे, राहत कार्य को तरसे लोग

Stairs collapsed in Ghaziabad's Vasundhara Society
inkhbar News
  • Last Updated: August 3, 2025 14:03:00 IST

Stairs collapsed in Ghaziabad : गाजियाबाद के वसुंधरा के सेक्टर-17 स्थित ग्रीन व्यू अपार्टमेंट में उस समय हड़कंप मच गया जब सुबह तड़के करीब 4:30 बजे टावर की सीढ़ियां अचानक भरभराकर गिर गईं। हादसा उस वक्त हुआ जब अधिकांश लोग अपने-अपने फ्लैट में सो रहे थे, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हालांकि इस दुर्घटना ने सोसाइटी में रहने वाले परिवारों को अंदर ही कैद कर दिया है, क्योंकि चार मंजिला अपार्टमेंट में लिफ्ट की कोई सुविधा नहीं है।

कैसे हुआ हादसा

सीढ़ियों के गिरने से दो टावर के निवासी सुबह से ही अपने घरों से बाहर नहीं निकल पाए हैं। सीढ़ियों का मलबा चारों ओर बिखरा हुआ है और बाहर निकलने का कोई सुरक्षित रास्ता नहीं बचा। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि पूरी सीढ़ी ढांचे से अलग होकर जमींदोज हो गई है।

कई बार मरम्मत और सुरक्षा को लेकर की थी शिकायतें

स्थानीय निवासियों का आरोप है कि आवास विकास परिषद द्वारा बेहद घटिया निर्माण कार्य किया गया था। सोसाइटी के सदस्यों ने कई बार मरम्मत और सुरक्षा को लेकर शिकायतें की थीं, लेकिन कभी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। घटना के कई घंटे बाद भी न तो आवास विकास के अधिकारी मौके पर पहुंचे और न ही स्थानीय प्रशासन ने राहत पहुंचाई। लोगों में भारी नाराजगी है। बुजुर्ग, महिलाएं और छोटे बच्चे फंसे हुए हैं, जिनकी सुरक्षा को लेकर परिवारजन बेहद चिंतित हैं। अपार्टमेंट समिति के सदस्यों ने प्रशासन से तत्काल राहत कार्य शुरू कराने और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

बिल्डिंग क्वालिटी और निगरानी व्यवस्था पर सवाल

इस घटना ने एक बार फिर शहर की बिल्डिंग क्वालिटी और निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यदि हादसे का समय कुछ घंटों आगे या पीछे होता, तो कई जानें जा सकती थीं। यह प्रशासन और आवास विकास विभाग के लिए एक गंभीर चेतावनी है। फिलहाल राहत व बचाव कार्य शुरू नहीं हुआ है और सोसाइटी के लोग अपनी जान को लेकर डरे हुए हैं। अधिकारियों से उम्मीद है कि जल्द ही राहत टीम मौके पर पहुंचे और लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जाए।

ऋषभ भारद्वाज संवाददाता गाजियाबाद

ये भी पढ़े – यूपी में ड्रोन से दहशत फैलाने वालों पर योगी का वार! लगेगा गैंगस्टर एक्ट, जरूरत पड़ी तो ठोका जाएगा NSA