• होम
  • उत्तर प्रदेश
  • मुरादाबाद में सपा को झटका : छोड़नी होगी 31 साल पुरानी कोठी! 30 दिन का अल्टीमेटम

मुरादाबाद में सपा को झटका : छोड़नी होगी 31 साल पुरानी कोठी! 30 दिन का अल्टीमेटम

SP will have to vacate 31 year old bungalow in Moradabad! 30 days ultimatum
inkhbar News
  • Last Updated: August 1, 2025 12:01:02 IST

Samajwadi Party : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी (सपा) को अपना जिला कार्यालय 30 दिन के भीतर खाली करने का आदेश दिया गया है। यह कार्यालय एक सरकारी कोठी में संचालित हो रहा है, जो 31 साल पहले स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के नाम आवंटित हुई थी। जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह ने इस आवंटन को निरस्त करते हुए सपा जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव को नोटिस भेजा है।

कहा है कोठी?

थाना सिविल लाइन क्षेत्र के चक्कर की मिलक के पास स्थित यह कोठी नंबर 4 पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज के ठीक सामने है। करीब एक हजार वर्ग गज की इस संपत्ति का मासिक किराया मात्र 350 रुपए था। 1994 में मुरादाबाद नगर निगम की ओर से इस कोठी को तत्कालीन मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के नाम आवंटित किया गया था।

भेजा गया नोटिस, एक महीना का टाइम

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, मुलायम सिंह यादव की मृत्यु के बाद समाजवादी पार्टी की ओर से आवंटन ट्रांसफर की कोई औपचारिक प्रक्रिया नहीं की गई थी। इसी आधार पर जिलाधिकारी ने इस आवंटन को रद्द करने का निर्णय लिया है। अपर जिलाधिकारी वित्त की ओर से भेजे गए नोटिस में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि नोटिस मिलने के एक माह के भीतर कोठी का कब्जा और दखल जिला प्रशासन को सौंप देना होगा।

कार्यालय खाली नहीं करने पर हजार रुपये का जुर्माना

प्रशासन की सख्ती का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यदि निर्धारित समयसीमा में कार्यालय खाली नहीं किया गया तो सक्षम न्यायालय में मुकदमा दायर करके प्रतिदिन 1000 रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा। जिला प्रशासन का कहना है कि इस कोठी का उपयोग भविष्य में अधिकारी आवास या सरकारी कार्यालय के रूप में किया जाएगा।

राजनितिक गलियारों में चर्चा का विषय

यह घटनाक्रम राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि यह पहली बार नहीं है जब किसी राजनीतिक पार्टी को दशकों पुराने सरकारी आवंटन को लेकर कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है। समाजवादी पार्टी की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें- यूपी को मिला नया मुख्य सचिव : एसपी गोयल संभालेंगे कमान, मनोज कुमार सिंह हुए रिटायर