Prayagraj Encounter: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने प्रयागराज में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए झारखंड के अपराधी आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। छोटू सिंह पर हत्या, लूट, वसूली और हथियार तस्करी जैसे कई गंभीर आपराधिक मामलों के आरोप थे। यह कार्रवाई प्रयागराज के बाहरी इलाके में अंजाम दी गई, जहां STF ने छोटू को घेरकर आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन उसने AK-47 से जवाबी फायरिंग शुरू कर दी।
STF को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड का मोस्ट वांटेड माफिया छोटू सिंह प्रयागराज में किसी बड़ी अपराधिक वारदात को अंजाम देने वाला है। सूचना के आधार पर STF की एक विशेष टीम ने जाल बिछाया और उसकी घेराबंदी की। जैसे ही टीम ने उसे रोकने की कोशिश की, छोटू ने अपनी AK-47 से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। छोटू सिंह की ओर से फायरिंग होते ही STF ने भी जवाबी कार्रवाई की। दोनों ओर से करीब 10 से 15 मिनट तक गोलियां चलीं। मुठभेड़ के दौरान छोटू घायल हो गया, जिसके बाद STF ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसके हालत स्थिर बताए जा रहे है।
मुठभेड़ के बाद STF को छोटू सिंह के पास से एक AK-47 राइफल, कई मैगजीन, दर्जनों जिंदा कारतूस और अन्य हथियार बरामद हुए हैं। यह भी खुलासा हुआ है कि छोटू सिंह झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अपराध की दुनिया में सक्रिय था। उस पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं और वह लंबे समय से फरार चल रहा था।
STF की शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि छोटू प्रयागराज में एक व्यापारी से वसूली और एक शूटर से मिलने आया था। वह यहां एक बड़ी सुपारी किलिंग को अंजाम देने की योजना बना रहा था। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसका नेटवर्क किन-किन राज्यों में फैला हुआ है और उसके संपर्क में और कौन-कौन अपराधी हैं।
ये भी पढ़े: SCO शिखर सम्मेलन में भाग लेने चीन जाएंगे पीएम मोदी, द्विपक्षीय बातचीत के लिए जापान का दौरा भी प्रस्तावित
STF अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अपराधियों के खिलाफ यह मुहिम लगातार जारी रहेगी। जो भी व्यक्ति अपराध करेगा, उसे कानून के शिकंजे में लाया जाएगा। छोटू सिंह की गिरफ्तारी इस बात का संकेत है कि अब माफिया राज नहीं बल्कि कानून का राज चलेगा।
झारखंड के कुख्यात माफिया छोटू सिंह की गिरफ्तारी STF की एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। इससे न सिर्फ प्रयागराज बल्कि पूरे पूर्वी भारत में अपराध के खिलाफ कार्रवाई को बल मिलेगा। पुलिस अब उससे जुड़े अन्य अपराधियों तक पहुंचने के लिए कार्रवाई तेज कर चुकी है।