Noida Crime : नोएडा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां क्लास में शोर मचाना एक मासूम बच्चे को भारी पड़ गया। आरोप है कि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले तीसरी कक्षा के छात्र को उसकी शिक्षिका ने इतनी बेरहमी से पीटा कि उसके कंधे की हड्डी टूट गई। यह मामला नोएडा के कांशीराम कॉलोनी स्थित परिषदीय विद्यालय का है।
पीड़ित छात्र पीयूष के पिता सचिन रॉय मूल रूप से इटावा जिले के रहने वाले हैं और कई वर्षों से नोएडा की सदरपुर कॉलोनी में किराए पर रहते हैं। सचिन की पत्नी सविता ने बताया कि उनके दोनों बेटे – पीयूष (कक्षा 3) और अनमोल (कक्षा 2) – स्थानीय परिषदीय विद्यालय में पढ़ते हैं। जुलाई के आखिरी सप्ताह में पीयूष ने अचानक स्कूल जाने से मना कर दिया और हाथ-कंधे में दर्द की शिकायत करने लगा। जब परिवार ने डॉक्टर को दिखाया तो दर्द को मामूली चोट समझकर दवा दी गई, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ।
इस बीच छोटे बेटे अनमोल ने मां को बताया कि 21 जुलाई को क्लास में शोर मचाने पर शिक्षिका ने पीयूष को डंडे से पीटा था। पीयूष ने भी आखिरकार दर्द से कराहते हुए घटना की पुष्टि की। इसके बाद 30 जुलाई को जब उसे बाल चिकित्सालय ले जाया गया तो एक्स-रे में कंधे की हड्डी में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई।
मामले के सामने आने के बाद परिजन सकते में आ गए और तुरंत पुलिस से शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षक की मार से उनके बेटे की तबीयत बिगड़ी और उसे शारीरिक व मानसिक दोनों तरह से तकलीफ उठानी पड़ी।
इस पूरे घटनाक्रम को गंभीरता से लेते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राल पंवार ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है। यदि शिक्षिका दोषी पाई जाती हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने भी पुष्टि की है कि छात्र के पिता की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है और स्कूल प्रशासन को इस संबंध में सूचित कर दिया गया है।
घटना ने एक बार फिर स्कूलों में बच्चों के साथ व्यवहार और शारीरिक दंड की प्रथा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग परिजनों सहित आम लोग भी कर रहे हैं।
ये भी पढ़े – अब नोएडा से यमुना एक्सप्रेसवे तक सीधी रफ्तार! एलिवेटेड रोड से सफर होगा आसान