UP Assembly’s Monsoon Session : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को यूपी विधानसभा के मानसून सत्र के उद्घाटन सत्र के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) को कड़ी फटकार लगाई।
सीएम योगी ने कहा, “समाजवादी पार्टी और लोकतंत्र एक ही नदी के दो अलग-अलग छोर हैं। उन्हें लोकतंत्र पर भरोसा कब से होने लगा? लोकतंत्र की बात करना उन्हें शोभा नहीं देता। संभल में उन्होंने क्या किया, यह सबको पता है। संभल हो, बहराइच हो या गोरखपुर, सपा के कुकर्मों के बारे में सबको पता है। उन्होंने अपने कार्यकाल में कुछ नहीं किया। अगर एनडीए सरकार विकास करना चाहती है, तो आपको (समाजवादी पार्टी को) बुरा लग रहा है… हम पूरे प्रदेश के व्यापारियों को साथ लेकर काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, “सपा शासनकाल में व्यापारियों पर गुंडा टैक्स लगाया गया था। इससे व्यापारी आपसे नाराज हैं और समाजवादी पार्टी को इसका खामियाजा बार-बार भुगतना पड़ रहा है। व्यापारियों के विकास के लिए कदम उठाने के बजाय, उन्होंने (समाजवादी पार्टी ने) केवल उनके रास्ते में बाधाएं खड़ी की हैं। समाजवादी पार्टी से यह उम्मीद नहीं की जा सकती कि वह सुरक्षा की बात करेगी और अच्छे विकास का समर्थन करेगी।”
सपा विधायक ने विधानसभा के अंदर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाए।
ये भी पढ़े : सबके बॉस तो हम हैं… भारत पर अमेरिका के टैरिफ को लेकर राजनाथ सिंह का डोनाल्ड ट्रंप पर कटाक्ष
सपा विधायक हाथों में बैनर, पोस्टर और तख्तियां लेकर विधानसभा परिसर में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास एकत्र हुए और सरकार विरोधी नारे लगाए। विपक्षी नेताओं ने “आप चलायें मधुशाला, हम चलायेंगे पीडीए पाठशाला” जैसे नारे लगाये।
बता दें कि इससे पहले रविवार को सीएम योगी ने एक सर्वदलीय बैठक बुलाई। सत्र के दौरान, उन्होंने सदन में जनता से जुड़े मुद्दों पर रचनात्मक संवाद के महत्व पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि निर्वाचित प्रतिनिधि जनता की चिंताओं को आवाज़ देने के लिए सबसे उपयुक्त स्थिति में होते हैं।
ये भी देखे : नीम: त्वचा के लिए वरदान, जानें इसके जबरदस्त फायदे