पति की हत्या : पत्नी ने प्रेमी संग रची साजिश, चाकू से वार कर ली जान

UP Crime News
inkhbar News
  • Last Updated: August 8, 2025 13:58:54 IST

UP Crime News : उत्तर प्रदेश के शामली जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति पर चाकू मारकर हत्या पर दी गई। हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि मृतक की पत्नी का प्रेमी है। आधिकारियों का कहना है कि ये जानकारी शुक्रवार को दी गई है। उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात को हत्या के आरोप में पत्नी और उसके प्रेमी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस खौफनाक साजिश ने पूरे इलाके को हैरानी में डाल दिया है।

गुपचुप चल रहा था रिश्ता

सूत्रों के अनुसार, मृतक व्यक्ति की पत्नी के किसी अन्य युवक के साथ पिछले कुछ समय से नाजायज संबंध थे। पति को जब इस रिश्ते की भनक लगी, तो वह अक्सर अपनी पत्नी से इस बारे में सवाल करता रहता था। यही बात दोनों के बीच तनाव और झगड़ों की वजह बनती रही।

हत्या की साजिश पहले से रची गई थी

पुलिस जांच में सामने आया है कि महिला और उसके प्रेमी ने मिलकर पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। योजना के तहत उन्होंने समय और स्थान तय किया और फिर वारदात को अंजाम दिया। पति पर धारदार हथियार से कई बार हमला किया गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

गिरफ्तार हुए आरोपी

हत्या के बाद आरोपी भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला और उसके प्रेमी को धर दबोचा। पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया गया है।

ये भी पढ़े: गाजियाबाद के पूर्व नगर आयुक्त पर शिकंजा, चार एफआईआर दर्ज – आजम खान के करीबी बताए जाते हैं अल समद

पुलिस की कार्रवाई जारी

पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर केस दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एसपी शामली का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है, ताकि साजिश में शामिल किसी और व्यक्ति की भूमिका सामने आए तो उस पर भी कार्रवाई की जा सके।