• होम
  • उत्तर प्रदेश
  • भीषण बारिश से यूपी बेहाल : 46 जिलों में रेड अलर्ट, लखनऊ में स्कूल बंद, इन इलाकों में चेतावनी

भीषण बारिश से यूपी बेहाल : 46 जिलों में रेड अलर्ट, लखनऊ में स्कूल बंद, इन इलाकों में चेतावनी

Heavy rains in Uttar Pradesh, 46 districts are in a red alert
inkhbar News
  • Last Updated: August 4, 2025 11:06:35 IST

Weather Update in UP : यूपी में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है। भयंकर गर्मी के बाद बारिश से तो राहत मिल गई है लेकिन इस बार पहाड़ों पर हुई भारी बारिश से जलस्तर बढ़ गया है जिसकी वजह से मैदानी इलाकों में निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि यूपी में प्रयागराज के कई इलाके बाढ़ में डूब चुके हैं। वहीं वाराणसी में नदियों का पानी चेतावनी से ऊपर जाने लगा है। नदियां उफान पर होने से घर में पानी घुस चुका है। अभी भी ये रुकने वाला नहीं है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में हालात और भी खतरनाक होने वाले है। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए यूपी के तराई और आगरा मंडल के करीब 15 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं 31 और जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है और 64 जिलों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है।

गंगा के किनारे बसे इलाके जलमग्न

जानकारी के लिए आपको बता दें कि यूपी के 17 जिले बाढ़ की चपेट में हैं, जिसमें प्रयागराज से बलिया तक गंगा के किनारे बसे इलाके ज्यादा प्रभावित हैं। तो वहीं, मिर्जापुर से बलिया तक गंगा उफान पर है। बाढ़ के हालात को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है और लोगों को अलर्ट किया गया है। बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए सीएम योगी ने 11 मंत्रियों की टीम गठित की है और ये मंत्री अपने-अपने इलाकों में जाकर राहत बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं।

वाराणसी में गंगा उफान पर

गंगा का जलस्तर बढ़ने से वाराणसी बाढ़ का संकट बढ़ता जा रहा है। अस्सी क्षेत्र में घाटों को पार कर अब गंगा सड़कों की तरफ पहुंच चुकी है। रोजाना 2- 3 फीट पानी बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय जल आयोग के रिपोर्ट के मुताबिक, आज सुबह 6 बजे गंगा का जलस्तर 72 मीटर भी पार कर वर्तमान में 72.1 मीटर पहुंच चुका है। ऐसे लगातार पानी के बढ़ने से लोगों के घरों तक में पानी देखने को मिल रहा है।

इन इलाकों में चेतावनी, रेड अलर्ट जारी

यूपी के सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, मथुरा, हाथरस, आगरा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। तो वहीं, संतकबीरनगर, बस्ती, महाराजगंज, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, जालौन व आसपास के इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

लखनऊ में बंद किए गए स्कूल

आपको बता दें कि लखनऊ में दिन रात लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को भी लखनऊ में अच्छी बारिश के आसार हैं। बूंदाबांदी का यह सिलसिला सोमवार और मंगलवार को भी जारी रह सकता है। लखनऊ में लगातार बारिश के मद्देनजर प्रशासन ने आज 12वीं क्लास तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं।

लगातार हो रहे हादसे

यूपी में बारिश का कहर आप इससे ही लगा सकते हैं कि सीतापुर के सिधौली तहसील के खैरनदेश नगर में बारिश की वजह से घर की कच्ची दीवार गिर गई, जिसमें दो नाबालिग बच्चियों की मौत हो गई है। साथ ही इस हादसे में उनके नाना घायल हो गए हैं। रविवार को ही बारिश में नहर के पानी में बोलेरो के बहने से 11 लोगों की मौत हो गई है।

ये भी पढ़े- यूपी में ड्रोन से दहशत फैलाने वालों पर योगी का वार! लगेगा गैंगस्टर एक्ट, जरूरत पड़ी तो ठोका जाएगा NSA