• होम
  • उत्तर प्रदेश
  • गाजियाबाद में पुलिस मित्र की गुंडई! मीट बिक्री विवाद में पुलिसकर्मियों को दी धमकी, Video Viral

गाजियाबाद में पुलिस मित्र की गुंडई! मीट बिक्री विवाद में पुलिसकर्मियों को दी धमकी, Video Viral

video in Ghaziabad
inkhbar News
  • Last Updated: August 5, 2025 11:31:28 IST

Ghaziabad Video Viral : सावन माह में मांस बिक्री की शिकायत पर जब मुरादनगर पुलिस कार्रवाई के लिए पहुंची, तो वहां मौजूद एक कथित पुलिस मित्र ने खुद पुलिसकर्मियों से ही बदसलूकी शुरू कर दी। वायरल वीडियो में आरोपी पुलिसकर्मियों को धमकाते और अभद्र भाषा का प्रयोग करते नजर आ रहा है। घटना के बाद पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

ये है पूरा मामला

मुरादनगर कस्बा चौकी की पुलिस ने प्रतिबंधित समय में मीट बेचने की शिकायत पर कुछ दुकानदारों को चौकी बुलाया था। इसी दौरान खुद को “पुलिस मित्र” बताने वाला भूरा चौधरी नामक युवक मौके पर पहुंचा और वहां तैनात पुलिसकर्मियों से बदसलूकी करने लगा। स्थानीय लोगो के अनुसार, भूरा चौधरी ने पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौज करते हुए उन्हें धमकाया और यहां तक कह डाला, “किसकी गा§§ दम है, मैं दुकान खुलवाकर दिखाता हूं । हराम का माल दे दूंगा तो छोड़ दोगे? सारा मुसलमान सड़क पर उतरने को तैयार बैठा है।”

दुरुपयोग को भी उजागर करता है

भूरा द्वारा खुलेआम दी गई यह धमकी और अभद्र भाषा का प्रयोग न सिर्फ पुलिस की छवि पर सवाल खड़े करता है, बल्कि “पुलिस मित्र” जैसे संवेदनशील दायित्व के दुरुपयोग को भी उजागर करता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस मित्र का दर्जा रखने वाला व्यक्ति इस तरह से कानून के रक्षकों को ही धमकाए, यह गंभीर चिंता का विषय है। फिलहाल वाइरल वीडियो के बाद पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर किया वाइरल वीडियो में अभियुक्त की तलाश पुलिस कर रही है।

ये भी पढ़े– ग्रेटर गाजियाबाद में बड़ा बदलाव : मुरादनगर के 20 गांव होंगे शामिल, 175 वार्डों की हो रही तैयारी!