• होम
  • उत्तर प्रदेश
  • गाजियाबाद में सोशल मीडिया चैटिंग से उपजा विवाद, पथराव में 4 घायल, 11 के खिलाफ FIR

गाजियाबाद में सोशल मीडिया चैटिंग से उपजा विवाद, पथराव में 4 घायल, 11 के खिलाफ FIR

ghaziabad video
inkhbar News
  • Last Updated: July 30, 2025 13:15:54 IST

Ghaziabad Video : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में सोशल मीडिया पर चैटिंग के दौरान हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मसूरी थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच गाली-गलौज से शुरू हुआ विवाद पथराव तक पहुंच गया, जिसमें चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने मामले में 11 लोगों के खिलाफ बलवे की धाराओं में FIR दर्ज की है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, गांव के दो गुटों के बीच सोशल मीडिया पर चैटिंग के दौरान आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल हुआ। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते स्थिति अनियंत्रित हो गई। गुस्साए लोगों ने एक-दूसरे पर पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिसके परिणामस्वरूप चार लोगों के सिर फट गए और उन्हें गंभीर चोटें आईं। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही मसूरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने दोनों पक्षों के 11 लोगों के खिलाफ बलवे, मारपीट और शांति भंग करने की धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गंभीर परिणामों की ओर इशारा

स्थानीय लोगों का कहना है कि सोशल मीडिया पर छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद बढ़ने की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन इस बार मामला हिंसक हो गया। पुलिस ने गांव में अतिरिक्त बल तैनात किया है ताकि आगे कोई अप्रिय घटना न हो। यह घटना सोशल मीडिया के दुरुपयोग और इसके गंभीर परिणामों की ओर इशारा करती है।

कपिल मेहरा- गाजियाबाद

 ये भी पढ़ें- नोएडा की नई डीएम मेधा रूपम ने संभाला चार्ज, भावुक हुई मनीष वर्मा की विदाई