• होम
  • उत्तर प्रदेश
  • Chhangur Baba Case : भतीजे सबरोज के अवैध मकान पर चला प्रशासन का बुलडोजर, STF पहले ही कर चुकी है गिरफ्तारी

Chhangur Baba Case : भतीजे सबरोज के अवैध मकान पर चला प्रशासन का बुलडोजर, STF पहले ही कर चुकी है गिरफ्तारी

Administration bulldozer ran on the illegal house of Sabroz Changur Baba STF
inkhbar News
  • Last Updated: July 26, 2025 16:11:23 IST

Chhangur Baba Case : उत्तर प्रदेश पुलिस और प्रशासन ने धर्मांतरण सिंडिकेट के मास्टरमाइंड छांगुर उर्फ जलालुद्दीन के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को बलरामपुर जिले के उतरौला थाना क्षेत्र स्थित ग्राम रेहरा माफी में छांगुर के भतीजे सबरोज़ के अवैध मकान पर बुलडोजर चलाया गया.

अवैध निर्माण को लेकर नोटिस

प्रशासन के मुताबिक सबरोज ने ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा कर यह मकान बनवाया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी. पुलिस और प्रशासन ने पहले ही अवैध निर्माण को लेकर नोटिस जारी किया था लेकिन मालिक द्वारा कोई जवाब न मिलने के चलते यह कार्रवाई की गई.

बलरामपुर के सीओ राघवेंद्र प्रताप ने बताया कि हमने इस निर्माण को अवैध पाया था. तय प्रक्रिया के तहत पहले नोटिस दिए गए, लेकिन जवाब न आने पर कार्रवाई की गई. अवैध हिस्सों को गिराया गया है.

सबरोज को गिरफ्तार कर चुका है STF

जानकारी के लिए बता दें कि सबरोज को कुछ दिन पहले स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने रात करीब 1 बजे उतरौला बस स्टॉप से गिरफ्तार किया था. सबरोज पर आरोप है कि वह छांगुर के संपर्क में आने के बाद धर्मांतरण के रैकेट में सक्रिय हो गया था और उसने कई युवतियों का जबरन धर्म परिवर्तन करवाने में भूमिका निभाई. सबरोज छांगुर के नेटवर्क में मैनेजमेंट की भूमिका निभा रहा था.

मामले की जांच कर रही है यूपी एटीएस और STF

छांगुर बाबा के खिलाफ यूपी एटीएस और STF पहले से जांच कर रही हैं. जांच में सामने आया है कि इस गैंग ने बड़े पैमाने पर धर्मांतरण कराया है और इसके पीछे लगभग ₹100 करोड़ से अधिक की विदेशी फंडिंग की पुष्टि भी हुई है.

ये भी पढ़ें : बिहार में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर चिराग पासवान का नीतीश सरकार पर हमला,कहा-मुझे दुख है कि मैं सरकार को समर्थन…

ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) और आयकर विभाग भी छांगुर और उसके सहयोगियों के खातों की जांच में जुटे हैं. हवाला नेटवर्क से जुड़े महत्वपूर्ण सुराग जांच एजेंसियों के हाथ लगे हैं और जल्द ही छांगुर गैंग की संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. छांगुर मदरसों पर प्रशासन की कार्रवाई से नाराज़ था और उसने अपने नेटवर्क के जरिए देशभर में धर्मांतरण कराने की साजिश रची थी. अब प्रशासनिक और कानूनी शिकंजा उसके पूरे नेटवर्क पर कसता जा रहा है.