• होम
  • उत्तर प्रदेश
  • ग्रेटर गाजियाबाद में बड़ा बदलाव : मुरादनगर के 20 गांव होंगे शामिल, 175 वार्डों की हो रही तैयारी!

ग्रेटर गाजियाबाद में बड़ा बदलाव : मुरादनगर के 20 गांव होंगे शामिल, 175 वार्डों की हो रही तैयारी!

20 villages of Muradnagar will be included in Greater Ghaziabad
inkhbar News
  • Last Updated: August 5, 2025 10:53:55 IST

Greater Ghaziabad : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गाजियाबाद जिले के विस्तार के लिए शुरू की गई ‘ग्रेटर गाजियाबाद’ योजना तेजी से आकार ले रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के बाद जिला प्रशासन ने खोड़ा, लोनी, डासना और मुरादनगर के 20 गांवों को शामिल कर एक नए शहरी क्षेत्र के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस योजना के तहत कुल 175 वार्ड बनाए जाने की तैयारी है, जिससे गाजियाबाद नगर निगम का क्षेत्रफल 220 वर्ग किलोमीटर से बढ़कर 300 वर्ग किलोमीटर हो जाएगा।

पुलिस कमिश्नरेट की तर्ज पर होगी ग्रेटर गाजियाबाद की व्यवस्था

जानकारी के लिए आपको बता दें कि जिला प्रशासन और नगर निगम ने ग्रेटर गाजियाबाद के लिए सर्वे और सीमांकन का कार्य पूरा कर लिया है। खोड़ा नगर पालिका (34 वार्ड), लोनी नगर पालिका परिषद (55 वार्ड), डासना नगर पंचायत (25 वार्ड) और मुरादनगर के 20 चुनिंदा गांवों को शामिल करने की योजना है। इन क्षेत्रों के नक्शों का मिलान हो चुका है। ग्रेटर गाजियाबाद की व्यवस्था पुलिस कमिश्नरेट की तर्ज पर होगी, जिसमें सचिव स्तर का अधिकारी नेतृत्व करेगा। इससे प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ेगी। इस योजना से डासना, लोनी और मुरादनगर जैसे उपशहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, बिजली, पानी, सीवरेज और सार्वजनिक परिवहन जैसी सुविधाओं का विकास होगा। मेयर सुनीता दयाल ने इस कदम को मुंबई की तर्ज पर विकास का मार्ग बताया, जबकि कुछ स्थानीय नेताओं ने हाउस टैक्स बढ़ने की आशंका जताई।

शहरी सुविधाओं से जोड़ा जाएगा

मुरादनगर के 20 गांवों के शामिल होने से ग्रामीण क्षेत्रों को शहरी सुविधाओं से जोड़ा जाएगा, जिससे वहां के निवासियों को बेहतर बुनियादी ढांचा मिलेगा। हालांकि, कुछ लोग इसे टैक्स के नए बोझ के रूप में देख रहे हैं। जिला प्रशासन का कहना है कि नए परिसीमन के आधार पर वार्डों की संख्या 150 से 175 तक हो सकती है, जो जनसंख्या और भौगोलिक स्थिति पर निर्भर करेगा।

कपिल मेहरा- गाजियाबाद

ये भी पढ़े– ग्रेटर नोएडा से दो दिन पहले लापता हुआ युवक : बुलंदशहर में मिली लाश, हत्या की आशंका से परिजनों का हंगामा