WhatsApp new update : व्हाट्सएप यूजर्स के लिए बड़ी खबर! अब व्हाट्सएप पर स्टेटस के बीच विज्ञापन (Status Ads) देखने को मिलेंगे. कंपनी ने अपने लेटेस्ट एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.25.21.11 में दो नए फीचर्स Status Ads और प्रमोटेड चैनल्स को रोलआउट किया है. मेटा ने इन फीचर्स की घोषणा इसी साल 17 जून को की थी.
रिपोर्ट्स के अनुसार नया बीटा अपडेट बिजनेसेज को बेहतर ट्रैक्शन देने के लिए डिज़ाइन किया गया है. Status Ads फीचर के तहत बिजनेसेज को यूजर्स के स्टेटस अपडेट्स के बीच विज्ञापन दिखाने की सुविधा मिलेगी. ये विज्ञापन सामान्य स्टेटस की तरह दिखेंगे, लेकिन इन पर स्पॉन्सर्ड का लेबल होगा. वहीं प्रमोटेड चैनल्स फीचर के जरिए व्हाट्सएप पब्लिक चैनल्स को ज्यादा प्रमोट करेगा,जिससे उनकी पहुंच बढ़ेगी.
खास बात यह है कि यूजर्स के पास इन विज्ञापनों को ब्लॉक करने का विकल्प भी होगा. यह फीचर यूजर्स को अधिक नियंत्रण देगा ताकि वे अपनी पसंद के हिसाब से व्हाट्सएप का अनुभव ले सकें.
हालांकि इन फीचर्स को बीटा वर्जन में रोलआउट किया गया हैलेकिन यह स्टेबल वर्जन में कब उपलब्ध होगा, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें : डेटा यूज और स्पीड में भारत ने लगाई लंबी छलांग, हर दिन इतना ज्यादा डाटा उपयोग करते हैं भारतीय
व्हाट्सएप दुनिया भर में बेहद पॉपुलर है और इसकी तमाम सर्विसेज मुफ्त हैं. ऐसे में मेटा इन नए फीचर्स के जरिए अपनी कमाई बढ़ाने की तैयारी में है. स्टेटस विज्ञापन और प्रमोटेड चैनल्स जैसे फीचर्स से कंपनी को बिजनेसेज के साथ मिलकर राजस्व जुटाने में मदद मिलेगी. व्हाट्सएप के इस नए कदम से यूजर्स के अनुभव पर क्या असर पड़ेगा यह देखना दिलचस्प होगा. फिलहाल बीटा टेस्टर्स इन फीचर्स का अनुभव ले सकते हैं.