Loan via UPI : अगर आप UPI का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने UPI से पेमेंट को लेकर एक बड़ा बदलाव किया है। नई गाइडलाइन के अनुसार अब आप अपने लोन अकाउंट से भी सीधे UPI के जरिए पेमेंट कर सकेंगे। NPCI ने 10 जुलाई 2025 को इस संबंध में एक सर्कुलर जारी करते हुए नए दिशा-निर्देश साझा किए हैं। इस सर्कुलर के मुताबिक अगस्त 2025 से सभी बैंकों को यह सुविधा लागू करनी होगी, जिसके बाद प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट लाइन को UPI से डायरेक्ट लिंक किया जा सकेगा।
बता दें कि अभी तक UPI के जरिए क्रेडिट लाइन से केवल दुकानों पर पेमेंट की अनुमति थी, लेकिन नए नियम के बाद आप क्रेडिट लाइन से न सिर्फ दुकानों पर पेमेंट कर सकेंगे, बल्कि कैश निकालने, किसी को पैसे ट्रांसफर करने, और छोटे व्यापारियों को भुगतान करने की सुविधा भी मिलेगी।
नई सुविधा के तहत यूजर्स अब अपने फिक्स्ड डिपॉजिट, शेयर, बॉन्ड, गोल्ड, प्रॉपर्टी, या पर्सनल और बिजनेस लोन ओवरड्राफ्ट अकाउंट को UPI से लिंक कर सकेंगे। इसका मतलब है कि Paytm, PhonePe, Google Pay जैसे थर्ड पार्टी ऐप्स से आप सीधे लोन अकाउंट से भी पेमेंट कर सकेंगे।
ये भी पढें : अब WhatsApp से भी होगी बड़ी कमाई…बस करना होगा ये काम, अपडेट में हुआ बदलाव
क्रेडिट लाइन दरअसल एक तरह का लोन होता है, जिसे बैंक या कोई भी वित्तीय संस्था आपके इनकम और क्रेडिट स्कोर के आधार पर पहले से ही अप्रूव कर देती है। अब इस क्रेडिट लाइन को आप UPI से लिंक करके सुविधाजनक तरीके से उपयोग कर सकेंगे।
NPCI ने सभी बैंकों और वित्तीय संस्थानों को निर्देश दिया है कि यह सुविधा 31 अगस्त 2025 तक सभी ग्राहकों के लिए शुरू कर दी जाए। इस बदलाव से देशभर में करोड़ों UPI यूजर्स को फायदा मिलेगा और डिजिटल पेमेंट सिस्टम और अधिक सशक्त होगा।