Written By: Jesika verma
EPFO UAN Generation: 1 अगस्त 2025 से EPFO ने एक नई नीति लागू की है। अब सभी नए Universal Account Number (UAN) को Aadhaar आधारित फेस ऑथेंटिकेशन (face recognition) के जरिए UMANG ऐप पर ही बनाया और सक्रिय किया जाएगा। इसका मतलब है कि अब UAN बनाने के लिए आपके नियोक्ता की मदद लेने की जरूरत नहीं है। इस सुविधा को Face Authentication Technology (FAT) कहा जा रहा है।
यूएमएनजी ऐप में जाकर एक विकल्प “UAN Allotment and Activation” चुनना है। इसे चुनते ही आपको अपना आधार नंबर और वही मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा जो आधार से जुड़ा है। इसके बाद OTP मिलेगा और फिर फेस स्कैन कराना होगा, यह स्कैन Aadhaar Face RD ऐप के जरिए होता है। सब कुछ सही रहने पर आपका UAN बना दिया जाएगा और मोबाइल पर SMS भी आएगा।
अगर आपका UAN पहले से मिला हुआ है लेकिन चालू नहीं किया गया है, तो भी आप यही प्रोसेस अपनाकर उसे एक्टिव कर सकते हैं। “UAN Activation” और “Face Authentication of Already Activated UANs” वाले विकल्प उसी ऐप में उपलब्ध हैं। यह सुविधा आपको EPFO की अन्य सेवाओं का सीधा लाभ उठाने में सक्षम बनाएगी, जैसे कि पासबुक देखने, केवाईसी अपडेट करने, क्लेम जमा करने आदि।
जो लोग इंडिया के बाहर काम कर रहे हैं (international workers) या नेपाल और भूटान के नागरिक हैं, उनके लिए पुराना तरीका अभी भी मान्य रहेगा। इनके लिए नियोक्ता के जरिए UAN बनवाने की सुविधा जारी है। इसे सार्वजनिक तौर पर एक अपवाद माना गया है।
इस नए सिस्टम से पूरे UAN बनाना और एक्टिवेशन प्रक्रिया तेज, सुरक्षित हो जाएगी। Aadhaar database से सीधे जुड़ा होने से गलत प्रवेश की संभावना कम हो जाएगी। इससे कर्मचारियों को EPFO की सभी सुविधाएं मिल सकेगी, बिना किसी दस्तावेज या कागजी प्रक्रिया के। अब सारी प्रक्रिया मोबाइल पर आराम से पूरी हो जाती है।
ये भी पढ़ें : अमेरिका ने भारत को फिर दी टैरिफ बढ़ाने की धमकी, यूक्रेन और रूस का भी किया जिक्र