• होम
  • टेक
  • कार में AC चलाकर सोना हो सकता है खतरनाक, ऐसे बरतें सावधानी

कार में AC चलाकर सोना हो सकता है खतरनाक, ऐसे बरतें सावधानी

Car AC Dangers
inkhbar News
  • Last Updated: August 5, 2025 20:43:33 IST

Car AC Dangers: अक्सर लोगों को कार में सोना आरामदायक लगता है, लेकिन ये उतना ही जानलेवा भी हो सकता है। खासकर तब जब आप एसी ऑन करके सो रहे हों। आपको ये जानकर हैरानी जरूर होगी लेकिन गाड़ी का AC भी आपके लिए जानलेवा बन सकता है। हाल ही में नोएडा के सेक्टर 62 के पास ऐसी ही एक घटना हुई जिससे सभी दंग रह गए। दरअसल, कैब में ड्राइवर और उसका दोस्त सो रहे थे लेकिन जब ड्राइवर घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने तलाश शुरू की और जब उन्हें गाड़ी मिली तो शीशा तोड़कर देखा तो दोनों की मौत हो चुकी थी।

लोगों के जेहन में उठने लगा सवाल

घटना के सामने आते ही लोगों के जेहन में ये सवाल उठने लगा कि आखिर AC किसी की जान कैसे ले सकता है? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने दोनों की मौत का कारण पता लगाने के लिए शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा था, जहां शुरुआती जांच में पुलिस के सामने ये बात आई कि एसी (Car AC Dangers) ऑन कर दोनों सो गए थे और दम घुटने की वजह से जान चली गई।

दम घुटने से हो सकती है मौत

दरअसल, जब गाड़ी का इंजन चलता है, तो उससे कार्बन मोनोऑक्साइड गैस निकलती है लेकिन अगर एग्जॉस्ट सिस्टम में खराबी या लीकेज हो, तो यह गैस AC वेंट्स के जरिए कार के अंदर आकर सोते (Car AC Dangers) हुए व्यक्ति के शरीर में जाकर ऑक्सीजन की सप्लाई को रोक देती है, जिससे दम घुटने से मौत हो जाती है।

यह भी पढ़ें: व्यापार साझेदार चुनने के लिए मजबूर नहीं कर सकते…रूस ने भारत के खिलाफ ट्रंप की धमकी की निंदा की

अगर गाड़ी पूरी तरह से बंद है और एसी (Car AC Dangers) चल रहा है तो हवा अंदर ही अंदर घूमती रहती है। हम ऑक्सीजन लेते हैं और कार्बन डाईऑक्साइड को रिलीज करते हैं, ऐसे में कार का शीशा जब पूरी तरह से बंद होता है तो कार के अंदर ऑक्सीजन की मात्रा कम और कार्बन डाईऑक्साइड की मात्रा बढ़ने लगती है। ऐसे में सोते हुए व्यक्ति को कई बार अहसास तक नहीं होता और उसके बाद महसूस होने वाली घुटन जानलेवा साबित हो सकती है।

यह भी देखें: Bihar News : बिहार में डोमिसाइल नीति लागू , अब 85% नौकरियां बिहारी युवाओं के लिए | Domicile policy |