Tim Cook: एप्पल के सीईओ टिम कुक ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को खास तोहफा दिया है। अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग के लिए टिम कुक के अतिरिक्त 100 बिलियन अमेरिकी डॉलर के निवेश की घोषणा से पहले एप्पल के सीईओ ने ट्रंप न सिर्फ मुलाकात की बल्कि उन्हें 24 कैरेट गोल्ड के बेस से तैयार कांच का एक खास तोहफा भी दिया है।
ट्रंप को दिया गया ये कांच का टुकड़ा बड़ी डिस्क के रूप में टिम कुक (Tim Cook) के हाथों में नजर आ रहा था, जिस पर एप्पल का लोगो और ट्रंप का नाम लिखा हुआ था। इस ग्लास के निचले हिस्से में मेड इन यूएस लिखा था और 2025 की तारीख का भी जिक्र है। गिफ्ट किए गए इस ग्लास की डिजाइनिंग एप्पल में कार्यरत अमेरिकी मरीन कॉर्प्स कॉर्पोरल ने की है। इस ग्लास के बारे में जानकारी देते हुए टिम कुक ने बताया कि ये ग्लास कॉर्निंग कंपनी की लाइन से तैयार किया गया है जबकि इसका सोने का बेस यूटा से आया है।
ट्रंप को तोहफा देने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टिम कुक ने यूएस में एप्पल मैन्युफैक्चरिंग के विस्तार को लेकर बड़े कदम की घोषणा भी की। टिम कुक का कहना है कि अब एप्पल अपने प्रोडक्ट्स में सिर्फ अमेरिका में बने रेयर अर्थ मैग्नेट प्राप्त करेगा और फिर इन मैग्नेट को MP Materials द्वारा डेवलप किया जाएगा, ये कंपनी अमेरिका की फुली इंटीग्रेटेड रेयर अर्थ प्रोड्यूसर है।
यह भी पढ़ें: ओवल में भारत की जीत से पाक को लगी मिर्ची, पूर्व तेज गेंदबाज ने सिराज-कृष्णा पर लगाया बड़ा आरोप
दरअसल, 100 बिलियन अमेरिकी डॉलर के अतिरिक्त निवेश के बाद अब एप्पल का यूएस में कुल निवेश बढ़कर 600 बिलियन डॉलर पहुंच गया है। वहीं एप्पल की बढ़ती निवेश योजनाओं के साथ टिम कुक (Tim Cook) ने कहा, हमें पूरे अमेरिका में अपने निवेश को चार सालों में 600 अरब डॉलर तक बढ़ाने और अपने नए अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग प्रोग्राम की शुरुआत करने पर गर्व है।
यह भी देखें: Maharashtra में BJP की पूर्व प्रवक्ता Aarti Sathe बनेंगी Judge! विपक्ष का सवाल-बवाल | Raj Thackeray