Vikasnagar : लगातार 20 दिनों से बूंद-बूंद पानी को तरस रहे विकासनगर क्षेत्र के टिमली गांव के ग्रामीणों की परेशानियां अब जल्द खत्म होने वाली हैं। न्यूज़ इंडिया द्वारा इस गंभीर समस्या को लगातार प्रमुखता से उठाए जाने के बाद आखिरकार प्रशासन हरकत में आ गया है।
कई हफ्तों से पेयजल ठप
दरअसल, टिमली गांव में पिछले कई हफ्तों से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह ठप थी। गांव में लगा पुराना ट्यूबवेल खराब हो चुका था, जिसके चलते ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ रही थी। विभाग द्वारा पुराने ट्यूबवेल की मरम्मत पर लाखों रुपये खर्च किए जाने के बावजूद भी समस्या जस की तस बनी रही।
विधायक सहदेव सिंह ने किया निरीक्षण
मामले की खबर मीडिया में आने के बाद अब जल संस्थान ने नया ट्यूबवेल लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। रविवार को सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर स्वयं टिमली गांव पहुंचे और मौके का निरीक्षण किया और कहा, जब मुझे पता चला कि गांव में ट्यूबवेल खराब होने से पानी की समस्या है, तो मैंने तुरंत अधिकारियों से बात की। कंप्रेसर लगाकर ट्यूबवेल को चालू करने की कोशिश की गई, लेकिन जब पता चला कि वह पूरी तरह फेल हो गया है, तो मैंने उच्च अधिकारियों से संपर्क किया।

उन्होनें आगे कहा, हमारी सरकार का संकल्प है-हर घर नल, हर घर जल। आज मैं खुद मौके पर आया हूं। मशीनें पहुंच चुकी हैं और कल से नई बोरिंग का काम शुरू होगा। विभाग ने आश्वासन दिया है कि 15 दिनों के भीतर नया ट्यूबवेल तैयार कर दिया जाएगा और गांव में नियमित पेयजल आपूर्ति शुरू हो जाएगी।
ये भी पढे़ – Uttarakhand News: उत्तराखंड के देहरादून में नवंबर पहले हफ्ते में शुरू होगा गन्ना पेराई सत्र, मंत्री ने की बैठक
ग्रामीणों ने विधायक और मीडिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि न्यूज़ इंडिया के माध्यम से उनकी आवाज़ शासन-प्रशासन तक पहुंची, तभी अब समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं।
अब उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही टिमली गांव की प्यास बुझ जाएगी और ग्रामीणों को वर्षों पुरानी समस्या से राहत मिलेगी।
अमित रावत

